गिरिडीह: जिला के जमुआ थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली शराब की एक खेप पकड़ने में सफलता पाई है. भारी मात्रा में नकली शराब एक ट्रक में छिपा कर बिहार ले जाया जा रहा था. इसी दैरान जमुआ थाना पुलिस ने जांच अभियान चलाकर नकली शराब की बड़े खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें: कोडरमा में अवैध देसी शराब के खिलाफ अभियान, पुलिस ने कई भट्ठियों को किया नष्ट
ऐसे छिपाया था अवैध शराब: जानकारी के अनुसार, पचंबा की ओर से एक 1109 ट्रक संख्या BR 46 A 2106 में अवैध शराब ले जाया जा रहा था. तस्करों ने ट्रक में इस तरह शराब की पेटियों को छिपाया था कि पुलिस के लिए उसे ढूंढ पाना थोड़ा मुश्किल था. मगर पुलिस टीम की सक्रियता से तस्करों के मंसूबे पर पानी फिर गया. बताया गया कि ट्रक में ड्राइवर की सीट और पीछे की बॉडी के बीच गुप्त बॉक्स बनाकर शराब की पेटियां छुपाई गयी थी, जिसे पुलिस ने जांच के दौरान खोज निकाला और लगभग पचास से अधिक पेटियों में एक हजार से अधिक नकली शराब की बोतलें बरामद की. मौके पर से ट्रक चालक और खलासी दीपक सोनी और लालमोहन सिंह को गिरफ्तार किया गया. चालक और खलासी दोनों बोकारो के रहने वाले हैं.
जमुआ थाना प्रभारी ने दी जानकारी: नकली शराब की बड़ी खेप को बोकारो से बिहार ले जाया जा रहा था. जमुआ थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के बाद पचंबा जमुआ मार्ग पर चितरडीह के समीप जांच अभियान चलाया गया और ट्रक को रोका गया. बारीकी से पूरी गाड़ी की जांच करने पर छुपाया गया शराब जब्त किया गया. बरामद शराब की बोतलें नकली लोकल ब्रांड की है. बताया गया कि इस कार्रवाई में बेंगाबाद थाना में पदस्थापित एएसआई सुनील सिंह का अहम योगदान रहा.
बता दें कि इन दिनों झारखंड में पंचायत चुनाव की गहमा गहमी चल रही है. ऐसे में शराब का अवैध कारोबार भी धड़ल्ले से चल रहा है. हालांकि, पुलिस भी इस गोरखधंधे के पीछे अपनी पैनी नजर बनाये हुए है. बावजूद इसके तस्कर शराब के अवैध कारोबार के लिए नए नए तरीके अपना रहे हैं. वहीं, पुलिस की सक्रियता भी इनसे कम नहीं है. पुलिस इनके हर मंसूबों को नाकाम करने की पूरी तरह से जुटी है.