गिरिडीहः जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई संघर्ष में तीरबाजी हो गई. तीर लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि लोहे की रॉड से वार करने पर एक दूसरे व्यक्ति के सर पर गंभीर चोट आई है. दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र के करमाटांड़ गांव की है.
और पढ़ें- गुमला: गांव में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बेहाल, ग्रामीणों ने लगाई प्रशासन से गुहार
तीर लगने से गंभीर रूप से घायल धनबाद रेफर
सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस फौरन घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्रकाश यादव को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहां से उसे धनबाद रेफर कर दिया गया है. मौके पर से पुलिस ने दिगंबर यादव को हिरासत में लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई
इस बाबत थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने कहा कि जमीन संबंधी विवाद में मारपीट हुई है और तीर चली है. घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है, जबकि एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.