ETV Bharat / state

गिरिडीह में जमीन विवाद के संघर्ष में चला तीर, दो लोग गंभीर रूप से घायल - गिरिडीह में तीरबाजी

गिरिडीह में जमीन को लेकर विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान तीरबाजी हो गई. इस घटना में दो लोग घायल हो गए जिन्हें स्थानीय पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

two men injured in fight at giridih, गिरिडीह में जमीन विवाद
मौके पर पहुंची पुलिस
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 4:25 AM IST

गिरिडीहः जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई संघर्ष में तीरबाजी हो गई. तीर लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि लोहे की रॉड से वार करने पर एक दूसरे व्यक्ति के सर पर गंभीर चोट आई है. दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र के करमाटांड़ गांव की है.

देखें पूरी खबर
एक दूसरे पर लगा रहे आरोप
जानकारी के अनुसार करमाटांड़ निवासी प्रकाश यादव और दिगंबर यादव के बीच कई वर्षों से जमीन विवाद चल रहा था. एक सप्ताह पहले भी दोनों के बीच जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद हुआ था. एक पक्ष के दिगंबर यादव ने बताया कि रविवार की दोपहर उसकी पत्नी कुंआ से पानी लाने गयी हुई थी. इसी दौरान दूसरे पक्ष के प्रकाश यादव और चंद्रदेव यादव गाली गलौज करने लगे. इसी क्रम में दिगंबर यादव के घर आए एक मेहमान रामदेव यादव अपनी बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे कि तभी प्रकाश यादव और अन्य लोगों ने लोहे की सब्बल से उसपर वार कर दिया. सर पर प्रहार करने से रामदेव यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. रिश्तेदार को घायल देख दिगंबर यादव ने घर से तीर कमान निकाला और प्रकाश यादव पर निशाना लगा दिया. तीर प्रकाश यादव के पेट में लगा जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया और उसकी हालत गंभीर हो गयी.
two men injured in fight at giridih, गिरिडीह में जमीन विवाद
घायल व्यक्ति
इधर दूसरे पक्ष के प्रकाश यादव के अनुसार दिगंबर यादव और विश्वनाथ यादव जबरन उसकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. कई बार विवाद के बाद भी वे लोग जबरन जमीन पर हल चलाने का प्रयास कर रहे थे. विरोध करने पर अचानक तीर से हमला कर दिया गया.

और पढ़ें- गुमला: गांव में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बेहाल, ग्रामीणों ने लगाई प्रशासन से गुहार

तीर लगने से गंभीर रूप से घायल धनबाद रेफर

सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस फौरन घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्रकाश यादव को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहां से उसे धनबाद रेफर कर दिया गया है. मौके पर से पुलिस ने दिगंबर यादव को हिरासत में लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई

इस बाबत थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने कहा कि जमीन संबंधी विवाद में मारपीट हुई है और तीर चली है. घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है, जबकि एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.


गिरिडीहः जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई संघर्ष में तीरबाजी हो गई. तीर लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि लोहे की रॉड से वार करने पर एक दूसरे व्यक्ति के सर पर गंभीर चोट आई है. दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र के करमाटांड़ गांव की है.

देखें पूरी खबर
एक दूसरे पर लगा रहे आरोपजानकारी के अनुसार करमाटांड़ निवासी प्रकाश यादव और दिगंबर यादव के बीच कई वर्षों से जमीन विवाद चल रहा था. एक सप्ताह पहले भी दोनों के बीच जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद हुआ था. एक पक्ष के दिगंबर यादव ने बताया कि रविवार की दोपहर उसकी पत्नी कुंआ से पानी लाने गयी हुई थी. इसी दौरान दूसरे पक्ष के प्रकाश यादव और चंद्रदेव यादव गाली गलौज करने लगे. इसी क्रम में दिगंबर यादव के घर आए एक मेहमान रामदेव यादव अपनी बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे कि तभी प्रकाश यादव और अन्य लोगों ने लोहे की सब्बल से उसपर वार कर दिया. सर पर प्रहार करने से रामदेव यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. रिश्तेदार को घायल देख दिगंबर यादव ने घर से तीर कमान निकाला और प्रकाश यादव पर निशाना लगा दिया. तीर प्रकाश यादव के पेट में लगा जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया और उसकी हालत गंभीर हो गयी.
two men injured in fight at giridih, गिरिडीह में जमीन विवाद
घायल व्यक्ति
इधर दूसरे पक्ष के प्रकाश यादव के अनुसार दिगंबर यादव और विश्वनाथ यादव जबरन उसकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. कई बार विवाद के बाद भी वे लोग जबरन जमीन पर हल चलाने का प्रयास कर रहे थे. विरोध करने पर अचानक तीर से हमला कर दिया गया.

और पढ़ें- गुमला: गांव में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बेहाल, ग्रामीणों ने लगाई प्रशासन से गुहार

तीर लगने से गंभीर रूप से घायल धनबाद रेफर

सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस फौरन घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्रकाश यादव को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहां से उसे धनबाद रेफर कर दिया गया है. मौके पर से पुलिस ने दिगंबर यादव को हिरासत में लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई

इस बाबत थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने कहा कि जमीन संबंधी विवाद में मारपीट हुई है और तीर चली है. घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है, जबकि एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.