ETV Bharat / state

Accident in Giridih: गिरिडीह में रोड एक्सीडेंट में दो की मौत, मृतकों में एक सीआरपीएफ जवान - Jharkhand latest news in Hindi

गिरिडीह के बगोदर में रोड एक्सीडेंट हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत और चार के घायल हुए हैं. हादसे में मरने वालों में एक सीआरपीएफ जवान भी शामिल है. गिरिडीह पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Accident in Giridih
Accident in Giridih
author img

By

Published : May 13, 2022, 7:55 AM IST

Updated : May 13, 2022, 9:39 AM IST

गिरिडीह: जिला के बगोदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट में जान गंवाने वालों में एक सीआरपीएफ जवान भी शामिल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिए बगोदर सीएचसी में भर्ती कराया गया और प्राथमिक इलाज के बाद सभी को हजारीबाग रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: रायपुर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर क्रैश में दो पायलट की मौत, सीएम बघेल ने जताया दुख

बारात से लौट रहे थे सभी: जानकारी के मुताबिक अनियंत्रित कार पहले रोड किनारे स्थित पेड़ से टकराकर फिर पलट गयी. यह हादसा बगोदर-सरिया रोड के ढिबरा के पास हुई है. बताया जा रहा है कि कार बगोदर के अटका से जिला के खोरीमहुआ बारात गई हुई थी. कार में सवार सभी लोग बारात से ही लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. हजारीबाग जिले के बरकठ्ठा थाना क्षेत्र के मासीपीढ़ी निवासी अरुण कुमार और छोटी ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई.

देखें पूरी खबर

बताया जा रहा है कि दोनों हजारीबाग जिला के बरकठ्ठा थाना क्षेत्र के मासीपीढ़ी के रहने वाले थे और अटका रिश्तेदार के घर शादी समारोह में पहुंचे हुए थे और बारात से लौटने के दौरान यह हादसा हो गया. इस घटना में मासीपीढ़ी गांव के ही राजेश कुमार, निर्मल कुमार, सुजीत कुमार और राम प्रवेश कुमार शामिल है. मौके पर पहुंचे एसआई संतोष मौर्य ने बताया दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हुई है. वहीं चार घायलों को हजारीबाग रेफर किया गया है. गिरिडीह पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

गिरिडीह: जिला के बगोदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट में जान गंवाने वालों में एक सीआरपीएफ जवान भी शामिल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिए बगोदर सीएचसी में भर्ती कराया गया और प्राथमिक इलाज के बाद सभी को हजारीबाग रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: रायपुर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर क्रैश में दो पायलट की मौत, सीएम बघेल ने जताया दुख

बारात से लौट रहे थे सभी: जानकारी के मुताबिक अनियंत्रित कार पहले रोड किनारे स्थित पेड़ से टकराकर फिर पलट गयी. यह हादसा बगोदर-सरिया रोड के ढिबरा के पास हुई है. बताया जा रहा है कि कार बगोदर के अटका से जिला के खोरीमहुआ बारात गई हुई थी. कार में सवार सभी लोग बारात से ही लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. हजारीबाग जिले के बरकठ्ठा थाना क्षेत्र के मासीपीढ़ी निवासी अरुण कुमार और छोटी ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई.

देखें पूरी खबर

बताया जा रहा है कि दोनों हजारीबाग जिला के बरकठ्ठा थाना क्षेत्र के मासीपीढ़ी के रहने वाले थे और अटका रिश्तेदार के घर शादी समारोह में पहुंचे हुए थे और बारात से लौटने के दौरान यह हादसा हो गया. इस घटना में मासीपीढ़ी गांव के ही राजेश कुमार, निर्मल कुमार, सुजीत कुमार और राम प्रवेश कुमार शामिल है. मौके पर पहुंचे एसआई संतोष मौर्य ने बताया दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हुई है. वहीं चार घायलों को हजारीबाग रेफर किया गया है. गिरिडीह पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Last Updated : May 13, 2022, 9:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.