गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र में अलग-अलग हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में सीसीएल कर्मी और एक किशोरी शामिल है. सीसीएल कर्मी की मौत सड़क दुर्घटना में हुई, जबकि किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सीसीएल कर्मी जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के नगरी का रहने वाला था. पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
इसे भी पढ़ें: Accident in Giridih: अनियंत्रित होकर से पेड़ से टकराई बाइक, युवक की मौत
बाइक और स्कूटी के बीच हुई थी टक्कर: बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड डोरियो मोड़ के पास शुक्रवार को बाइक और स्कूटी के बीच टक्कर हुई थी. इसमें सीसीएल कर्मी लेखराज रविदास की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए मीना जेनरल अस्पताल भेजा गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. जबकि घायलों में डुमरी के हेठटोला निवासी सूरज कुमार और बगोदर के डोरियो निवासी मोहम्मद आलम शामिल है. स्थानीय लोगों ने बताया लेखराज रविदास और सूरज कुमार स्कूटी पर सवार होकर चौबे जा रहे थे. इसी बीच डोरियो मोड के पास बाइक और स्कूटी के बीच टक्कर हो गई. बाइक पर आफताब आलम सवार था.
किशोरी ने की आत्महत्या: बगोदर के सरिया रोड की रहने वाली एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली है. उसने दुपट्टा के फंदा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बगोदर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. किशोरी के आत्महत्या के कारणों की पड़ताल पुलिस कर रही है. परिजनों से इस संबंध में पुछताछ की जा रही है.