ETV Bharat / state

गिरिडीह: आग में डाल दी पेंसिल बैट्री, हुआ ब्लास्ट, दो बच्चे घायल - two children injured in Giridih

गिरिडीह में आग तापने के दौरान बच्चों ने आग में पेंसिल बैट्री डाल दी. जिससे वो फट गया. इस ब्लास्ट दो बच्चे झुलस गए.

पेंसिल बैटरी ब्लास्ट में दो बच्चे घायल
Two children injured in pencil battery blast in Giridih
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 5:47 PM IST

गिरिडीह: जिले के देवरी में ठंड से बचने के लिए बोरसी जलाये गए थे, जिसमें बच्चों ने पेंसिल बैट्री डाल दी. आग से गर्म होते ही बैट्री ब्लास्ट कर गया, जिससे आग ताप रहे दो बच्चे झुलस गए.

देखें पूरी खबर

दो बच्चे आग से झुलसकर घायल
गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नेकपुरा गांव में अलाव तापने के क्रम में बोरसी में पेंसिल बैट्री फट जाने से दो बच्चे झुलसकर घायल हो गए. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नेकपुरा गांव निवासी मनोज सिंह का 8 वर्षीय बेटा मौसम कुमार सिंह और 6 वर्षीय बेटा शिवम कुमार सिंह सोमवार की सुबह अपने घर के बाहर बोरसी में अलाव ताप रहा था.

ये भी पढ़ें-सरायकेला के मुखिया को मिला कृषि कर्मण पुरस्कार, धान की अच्छी पैदावार के लिए PM ने किया सम्मानित

गर्म होकर फटी बैट्री
अलाव तापने के क्रम में बच्चों ने बोरसी में पेंसिल बैट्री डाल दी, जो बोरसी में गर्म होकर फट गया. बैट्री फटने के बाद आग की चिंगारी उड़ कर लगने से अलाव ताप रहे दोनों बच्चे घायल हो गए. घायल मौसम कुमार सिंह को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में भर्ती करवाया गया, जबकि शिवम का उपचार निजी स्तर पर करवाया गया. डॉक्टर के अनुसार बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर है.

गिरिडीह: जिले के देवरी में ठंड से बचने के लिए बोरसी जलाये गए थे, जिसमें बच्चों ने पेंसिल बैट्री डाल दी. आग से गर्म होते ही बैट्री ब्लास्ट कर गया, जिससे आग ताप रहे दो बच्चे झुलस गए.

देखें पूरी खबर

दो बच्चे आग से झुलसकर घायल
गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नेकपुरा गांव में अलाव तापने के क्रम में बोरसी में पेंसिल बैट्री फट जाने से दो बच्चे झुलसकर घायल हो गए. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नेकपुरा गांव निवासी मनोज सिंह का 8 वर्षीय बेटा मौसम कुमार सिंह और 6 वर्षीय बेटा शिवम कुमार सिंह सोमवार की सुबह अपने घर के बाहर बोरसी में अलाव ताप रहा था.

ये भी पढ़ें-सरायकेला के मुखिया को मिला कृषि कर्मण पुरस्कार, धान की अच्छी पैदावार के लिए PM ने किया सम्मानित

गर्म होकर फटी बैट्री
अलाव तापने के क्रम में बच्चों ने बोरसी में पेंसिल बैट्री डाल दी, जो बोरसी में गर्म होकर फट गया. बैट्री फटने के बाद आग की चिंगारी उड़ कर लगने से अलाव ताप रहे दोनों बच्चे घायल हो गए. घायल मौसम कुमार सिंह को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में भर्ती करवाया गया, जबकि शिवम का उपचार निजी स्तर पर करवाया गया. डॉक्टर के अनुसार बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर है.

Intro:गिरिडीह के देवरी में ठंड से बचने के लिए जलाये गए बोरसी में बच्चों ने पेंसिल बैटरी डाल दिया. आग से तपते ही बैट्री ब्लास्ट कर गया जिससे आग ताप रहे दो बच्चे झुलस गए.Body:जमुआ (गिरिडीह) अलाव तापने के क्रम में बोरसी में पेंसिल बेट्री फट जाने हो जाने से दो बच्चे झुलसकर घायल हो गया। घटना देवरी थाना क्षेत्र के नेकपुरा गांव की है। घटना के संबंध में बताया जाता है की नेकपुरा गांव निवासी मनोज सिंह के पुत्र मौसम कुमार सिंह (8 वर्ष) व शिवम् कुमार सिंह (6 वर्ष) सोमवार की अलसुबह में अपने घर के बाहर बोरसी में अलाव ताप रहा था। अलाव तापने के क्रम में बच्चों के द्वारा बोरसी में पेंसिल बेट्री डाल दिया। जिससे बोरसी में उक्त बैट्री फट गया। बैट्री फटने के बाद आग की चिनगारी लगने से अलाव ताप रहे मौसम कुमार सिंह व शिवम् कुमार सिंह घायल हो गए। Conclusion:घायल मौसम कुमार सिंह सिंह को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में भरती करवाया गया। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। वहीं शिवम् का उपचार निजी स्तर पर करवाया गया। चिकित्सक के अनुसार बच्चे की स्थिति चिंता से बाहर है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.