ETV Bharat / state

गिरिडीहः ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत, महिला सहित चार घायल - Four injured including a woman

गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र के गड़ासोत गांव के समीप रविवार की रात एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और महिला सहित चार लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है.

गिरिडीह
घायलों का चल रहा सदर अस्पताल में इलाज
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 7:43 AM IST

गिरिडीहः जिले के गावां थाना क्षेत्र के गड़ासोत गांव के पर रविवार की रात 9 बजे ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और महिला सहित चार लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान हो गई है और उनका नाम कमल मुसहर है.

यह भी पढ़ेंःगिरिडीहः दो युवक बगोदर के युवाओं को फौज के लिए कर रहे तैयार, 17 मार्च को भर्ती के लिए आजमाएंगे किस्मत

बताया जाता है तिसरी प्रखंड के पलमरुआ निवासी कमल मुसहर, नंहकू भुइयां, बासो मुसहर, भगवती देवी और सागर भुइयां गावां थाना क्षेत्र के पिहरा में आयोजित सबरी महोत्सव में गए थे. यहीं से सभी लोग एक ऑटो में सवार होकर वापस गांव आ रहे थे. इस दौरान गड़ासोत गांव के समीप एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटनास्थल पर ही कमल ने दम तोड़ दिया. मामले की सूचना मिलते ही गावां थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. आनन-फानन में सभी घायलों को गावां के अस्पताल में भर्ती कराया गया और प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, घटना के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया. हालांकि, पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है.

मारपीट में घायल की मौत
दूसरी तरफ पैसे के लेनदेन में 4 दिन पहले मारपीट में घायल हुए गांडेय निवास शाहबुद्दीन अंसारी की मौत हो गयी है. परिजनों ने रात बहियार के कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. इस मामले पर भाकपा माले के राजेश सिन्हा, नौशाद अहमद चांद, पप्पू खान, सलमान ने दोषियों पर कार्यवाई की मांग की है.

गिरिडीहः जिले के गावां थाना क्षेत्र के गड़ासोत गांव के पर रविवार की रात 9 बजे ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और महिला सहित चार लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान हो गई है और उनका नाम कमल मुसहर है.

यह भी पढ़ेंःगिरिडीहः दो युवक बगोदर के युवाओं को फौज के लिए कर रहे तैयार, 17 मार्च को भर्ती के लिए आजमाएंगे किस्मत

बताया जाता है तिसरी प्रखंड के पलमरुआ निवासी कमल मुसहर, नंहकू भुइयां, बासो मुसहर, भगवती देवी और सागर भुइयां गावां थाना क्षेत्र के पिहरा में आयोजित सबरी महोत्सव में गए थे. यहीं से सभी लोग एक ऑटो में सवार होकर वापस गांव आ रहे थे. इस दौरान गड़ासोत गांव के समीप एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटनास्थल पर ही कमल ने दम तोड़ दिया. मामले की सूचना मिलते ही गावां थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. आनन-फानन में सभी घायलों को गावां के अस्पताल में भर्ती कराया गया और प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, घटना के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया. हालांकि, पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है.

मारपीट में घायल की मौत
दूसरी तरफ पैसे के लेनदेन में 4 दिन पहले मारपीट में घायल हुए गांडेय निवास शाहबुद्दीन अंसारी की मौत हो गयी है. परिजनों ने रात बहियार के कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. इस मामले पर भाकपा माले के राजेश सिन्हा, नौशाद अहमद चांद, पप्पू खान, सलमान ने दोषियों पर कार्यवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.