गिरिडीहः शहर को जाम से मुक्ति दिलवाने और यातायात का साधन सुगम करने के लिए रिंग रोड समेत कई सड़क व आरओबी की सौगात मिली(Ring road ROB gift to Giridih ) है. इन विकास कार्यों को जल्द ही अमलीजामा पहना दिया जायेगा. विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने सरकार के सौगात की जानकारी दी.
इस संबंध में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने बताया कि गिरिडीह शहर में अक्सर सड़क जाम लगा रहता है. लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा(Traffic jam problem will end in Giridih). पहला सर्किल गिरिडीह डुमरी पथ के जोड़ा पहाड़ी के पास से जमुआ रोड़ के लिए. दूसरा सर्किल गिरिडीह धनबाद पथ पर चतरो से जोड़पहाड़ी तक व चतरो से बेंगाबाद रोड तक बनाया जाएगा. सेंट्रल रोड फंड से इस रिंग रोड का निर्माण किया जायेगा. सड़क निर्माण नेशनल हाइवे अथॉरिटी और राज्य सरकार मिलकर करेगी.
उन्होंने कहा कि इसके अलावे कई सड़कों का निर्माण किया जाएगा. नेताजी चौक से पचंबा रोड फोरलेन किया जाएगा. सीआरपीएफ केंद्र से चैताडीह सड़क का टेंडर हो चुका है. जल्द ही इस सड़क का भी निर्माण किया जाएगा. बरवाडीह फाटक से सीसीएल डीएवी स्कूल तक सड़क का निर्माण किया जाएगा. कहा कि पूर्व में रिंग रोड का प्लान कुछ और था लेकिन अब पूरा प्लान बदल चका है. जिससे शहर के लोगों को रोड जाम से मुक्ति मिलेगी. नेशनल हाईवे और राज्य सरकार द्वारा रिंग रोड का निर्माण अब नए प्लानिंग के अनुसार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के प्रमुख सड़कों के अलावे मुफस्सिल क्षेत्रों की सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. इसकी कार्य योजना को जल्द मूर्त्त रूप प्रदान किया जायेगा.
तीस वर्ष से आरओबी की मांगः बताया कि झरियागादी के लोग पिछले तीस वर्षों से आरओबी निर्माण की मांग कर रहे हैं. इस मांग को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष रखा गया. मुख्यमंत्री ने मांग को स्वीकृति प्रदान की है. इसी नीमित अधिकारियों के साथ निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया गया है. आरओबी के निर्माण से हजारों लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.