गिरिडीह: जिला के तिसरी प्रखंड अंतर्गत लोकाय नयनपुर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने वाहन जांच के क्रम में दो वाहनों से भारी मात्रा में अवैध रूप से ले जा रहे अंग्रेजी शराब की खेप को पकड़ा है.
ये भी पढ़ें-बंगाल में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी भाजपा की सरकार: अर्जुन मुंडा
क्या है मामला
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार राय ने बताया कि रविवार की शाम अपराध नियंत्रण के लिए एसपी के निर्देश पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान दो सूमो विकटा की जांच की गई, तो दोनों वाहनों से अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब की खेप को पकड़ा गया. मौके पर तीन युवक पुरषोत्तम कुमार, राजेश शर्मा और विक्की कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तीन अपराधियों में दो बिहार के शेखपुरा जिला और दरभंगा का रहने वाले हैं, जबकि तीसरा युवक बोकारो सेक्टर 9 B का रहने वाला है. तीनो के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.