गिरिडीह: डुमरी विधानसभा उपचुनाव का मतदान पांच सितंबर को है. ऐसे में प्रचार अब अंतिम चरण में है, तो एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेता और प्रत्याशी किसी प्रकार का कसर छोड़ना नहीं चाहते. दोनों गठबंधन के नेताओं ने पूरी ताकत लगा दी है. शनिवार को डुमरी के इलाके में तीन पूर्व मुख्यमंत्री के साथ-साथ हेमंत सोरेन सरकार के कई मंत्री प्रचार करेंगे.
ये भी पढ़ें: Dumri By election: आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने की चुनावी सभा, पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में मांगा वोट
इस विषय पर भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने बताया कि शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सूबे के पहले मुख्यमंती बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री सह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास का कार्यक्रम है. उन्होंने बताया कि बाबूलाल मरांडी नावाडीह में जनसंपर्क अभियान चलायेंगे और एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के लिए वोट मांगेंगे. इसके अलावा अर्जुन मुंडा निमियाघाट मंडल में जनसम्पर्क अभियान में रहेंगे जबकि रघुवर दास डुमरी मंडल के पांच पंचायत में पहुंच कर लोगों से सीधा सम्पर्क करेंगे और लोगों को आजसू प्रत्याशी को वोट देने के लिए कहेंगे.
आजसू की पद यात्रा: बीजेपी नेताओं के अलावा आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो का भी डुमरी के है तय कार्यक्रम है. आजसू के केंद्रीय सचिव संजय साव ने बताया कि केंद्रीय अध्यक्ष शनिवार को डुमरी में पद यात्रा करेंगे और अपनी प्रत्याशी यशोदा देवी के लिए वोट मांगेंगे.
मंत्री झोकेंगे ताकत: कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया ने बताया कि शनिवार को इंडिया गठबंधन प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में मंत्री बन्ना गुप्ता बलथरिया और पोड़इया तो पूर्व मंत्री सुबोध कांत सहाय चैनपुर तथा सासारखो पंचायत में जनसम्पर्क करेंगे.