गिरिडीह: दामाद की मौत से दुखी परिवार के ऊपर एक और दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. चोरों ने घर में चोरी की घटना को अंजाम दे डाला. बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग पांच लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया. घटना सरिया थाना क्षेत्र की है. चोरी की घटना के बाद भुक्तभोगी परिवार में उदासी का माहौल है.
ये भी पढ़ें: धनबाद के दो घरों में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की काली करतूत
बताया जाता है कि सरिया के नावाडीह में रविवार (15 अक्टूबर) की रात चोरों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. परिवार के सदस्य दामाद की मौत होने के कारण पहले से दुखी थे. इसी दौरान चोरों ने घर में घुसकर आलमीरा, बक्सा को तोड़कर उसमें रखे आभूषणों की चोरी कर ली. साथ ही सामानों को बिखेर दिया. सोमवार को जब घरवाले दामाद के घर से लौटे तब घर का ताला टूटा पाया. साथ ही देखा कि घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है. बिखरे सामानों को देखकर घरवाले दंग रह गए.
भुक्तभोगी ने क्या कहा: भुक्तभोगी सरस्वती देवी ने बताया कि दामाद की मौत हो गई थी. उसी में गए हुए थे. कहा कि वापस आने के बाद देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है. सामान देखकर बात समझ में आ गई कि घर में चोरी हुई है. उन्होंने बताया कि लगभग 5 लाख रुपये की संपत्ति चोर उड़ा ले गए हैं. इधर घटना की सूचना सरिया पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.