ETV Bharat / state

सीसीएल कोलियरी में गार्डों ने कोयला चोरी करने से किया मना, चोरों ने कर दी पिटाई - गार्डों के साथ मारपीट

गिरिडीह कोलियरी में कोयला चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को कोयला चोरी करने से मना करने पर चोरों ने गार्डों की पिटाई कर दी. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Thieves beat CCL colliery guards in giridih
गार्डों की पिटाई
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 4:36 PM IST

गिरिडीह: जिले में सीसीएल कोलियरी के सीपी साइडिंग में कोयला चोरी करने से रोकना तीन गार्डों को महंगा पड़ गया. कोयला चोरों ने तीनों गार्डों के साथ मारपीट की. उसने गार्डों के साइकिल और बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद गार्डों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है.

इसे भी पढे़ं: गिरिडीहः रूई लदी चलती ट्रेलर में लगी आग, ग्रामीणों के प्रयास से टला बड़ा हादसा

कोयला चोर मचाते हैं आतंक
चोरों ने बलदेव महतो, दशरथ यादव और नागेश्वर सिंह के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया है. घटना के संबंध में सुरक्षा विभाग के सहायक एएएसआई ओमप्रकाश दास ने बताया कि सीपी साइडिंग में आए दिन कोयला चोरों का हमला होते रहता है, शुक्रवार को भी कोयला चोर साइडिंग पर पहुंचे, जिसका गार्डों ने विरोध किया. उन्होंने कहा कि जिन चोरों ने गार्डों की पिटाई की है उसकी पहचान की जा रही है. सीसीएल कोलियरी के सीपी साइडिंग में हर दिन कोयला चोर आतंक मचाते रहते हैं.

गिरिडीह: जिले में सीसीएल कोलियरी के सीपी साइडिंग में कोयला चोरी करने से रोकना तीन गार्डों को महंगा पड़ गया. कोयला चोरों ने तीनों गार्डों के साथ मारपीट की. उसने गार्डों के साइकिल और बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद गार्डों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है.

इसे भी पढे़ं: गिरिडीहः रूई लदी चलती ट्रेलर में लगी आग, ग्रामीणों के प्रयास से टला बड़ा हादसा

कोयला चोर मचाते हैं आतंक
चोरों ने बलदेव महतो, दशरथ यादव और नागेश्वर सिंह के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया है. घटना के संबंध में सुरक्षा विभाग के सहायक एएएसआई ओमप्रकाश दास ने बताया कि सीपी साइडिंग में आए दिन कोयला चोरों का हमला होते रहता है, शुक्रवार को भी कोयला चोर साइडिंग पर पहुंचे, जिसका गार्डों ने विरोध किया. उन्होंने कहा कि जिन चोरों ने गार्डों की पिटाई की है उसकी पहचान की जा रही है. सीसीएल कोलियरी के सीपी साइडिंग में हर दिन कोयला चोर आतंक मचाते रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.