ETV Bharat / state

गिरिडीह में तालाब में नहाने गए बच्चे की डूबने से मौत, परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल - गिरिडीह में तालाब में डूबने से बच्चे की मौत

गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान अभिषेक पंडित के रूप में की गई. दूसरी ओर बिरनी थाना क्षेत्र के चिरूडीह गांव के एक कुआं से शनिवार को बरामद वृद्ध महिला की शव की पहचान हो गई है. शव की पहचान गजोडीह निवासी कैली देवी के रूप में की गई.

ten years old child died due to drowning in pond at giridih, गिरिडीह में तालाब में नहाने गए बच्चे की डूबने से मौत
शव
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 10:52 PM IST

गिरिडीह: जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान अभिषेक पंडित के रूप में की गई. घटना बिरनी थाना क्षेत्र के महताडीह का है. बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल हो गया है.

बताया जा रहा है कि शनिवार को अभिषेक नहाने के लिए गांव के पास बने तालाब गया हुआ था. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. इससे वह बाहर नहीं निकल पाया. बाद में मामले की जानकारी परिजनों और ग्रामीणों को होने पर बच्चे को काफी मशक्कत के बाद तालाब से बाहर निकाला गया. इस दौरान उसकी मौत चुकी थी. मौके पर बीडीओ संजय कुमार गुप्ता ने पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को हिम्मत बंधाई.

और पढ़ें- जेईई मेंस का रिजल्ट जारी, दयाल कुमार और अनुष्का बनी स्टेट टॉपर

कुएं से बरामद महिला के शव की हुई पहचान

दूसरी ओर बिरनी थाना क्षेत्र के चिरूडीह गांव के एक कुआं से शनिवार को बरामद वृद्ध महिला की शव की पहचान हो गई है. शव की पहचान गजोडीह निवासी कैली देवी के रूप में की गई. पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है. इस संबंध में पीड़ित परिजनों की ओर से थाना में किसी तरह की शिकायत नहीं कराई गई है. परिजनों के अनुसार महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण वह भटक कर आ गई थी. कुआं में डूबने से उसकी मौत होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

गिरिडीह: जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान अभिषेक पंडित के रूप में की गई. घटना बिरनी थाना क्षेत्र के महताडीह का है. बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल हो गया है.

बताया जा रहा है कि शनिवार को अभिषेक नहाने के लिए गांव के पास बने तालाब गया हुआ था. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. इससे वह बाहर नहीं निकल पाया. बाद में मामले की जानकारी परिजनों और ग्रामीणों को होने पर बच्चे को काफी मशक्कत के बाद तालाब से बाहर निकाला गया. इस दौरान उसकी मौत चुकी थी. मौके पर बीडीओ संजय कुमार गुप्ता ने पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को हिम्मत बंधाई.

और पढ़ें- जेईई मेंस का रिजल्ट जारी, दयाल कुमार और अनुष्का बनी स्टेट टॉपर

कुएं से बरामद महिला के शव की हुई पहचान

दूसरी ओर बिरनी थाना क्षेत्र के चिरूडीह गांव के एक कुआं से शनिवार को बरामद वृद्ध महिला की शव की पहचान हो गई है. शव की पहचान गजोडीह निवासी कैली देवी के रूप में की गई. पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है. इस संबंध में पीड़ित परिजनों की ओर से थाना में किसी तरह की शिकायत नहीं कराई गई है. परिजनों के अनुसार महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण वह भटक कर आ गई थी. कुआं में डूबने से उसकी मौत होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.