गिरिडीह: जिले में टाटा एंड फाइनेंस कंपनी के कर्मी के उपर अपराधियों ने जानलेवा हमला कर छिनतई का प्रयास किया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए गिरिडीह के नवजीवन नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां से बाद में उसे गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार टाटा एंड फाइनेंस कंपनी के कर्मी गोपाल मंडल सोमवार की शाम रूपये की वसूली कर बाइक पर सवार होकर अपने घर देवघर जा रहे थे. इसी बीच गिरिडीह के जरूआडीह पंचायत सचिवालय के पास सुनसान पाकर अपराधियों ने कर्मी के बाइक को रोकने का प्रयास किया. अपराधियों के मंसूबे को भांपकर कर्मी तेज रफ्तार से आगे बढ़ने लगा, जिससे बौखलाए अपराधियों ने कर्मी के उपर गोली चला दी.
ये भी पढ़ें-साहिबगंज: बंदरगाह विस्थापितों का रघुवर सरकार से सवाल, पूछा- 2 कमरे के क्वार्टर में कैसे रहे 3 परिवार
गोली कर्मी के कमर में लगी, जिससे वह बाइक सहित नीचे गिर गया. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण वहां आ पहुंचे. ग्रामीणों के वहां पहुंचते देख अपराधी अपने मंसूबे पर कामयाब नहीं हो पाए और वहां से भाग निकले. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है और अपराधियों की खोज की जा रही है.
एसडीपीओ ने ली मामले की जानकारी
इधर, सूचना पर एसडीपीओ जीतबाहन उरांव भी अस्पताल पहुंचे और घायल को लेकर पहुंचे ग्रामीणों से बात की. ग्रामीणों ने बताया कि कर्मी के पास रुपये थे. इसको लेकर अपराधियों ने हमला किया है. वहीं, एसडीपीओ ने कहा कि अपराधियों की खोज की जा रही है और देवघर पुलिस को भी इसकी खबर दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की लूटपाट नहीं हुई है. अगर घटना के पीछे अन्य कोई कारण है तो उसकी भी जांच की जाएगी.