गिरिडीह: गिरिडीह और हजारीबाग जिले के बगोदर और बिष्णुगढ़ प्रखंड के ग्रामीण प्रतिभाओं की एलबम और फिल्मों के माध्यम से पहचान बन रही है. झारखंडी फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाले एलबम और फिल्मों में ग्रामीण इलाके के युवक और युवतियां किरदार निभा कर अपनी प्रतिभाओं को निखार रहे हैं.
युवक और युवतियों की प्रतिभाओं को निखारना
झारखंडी फिल्म्स प्रोडक्शन के निर्माता और निर्देशक उमेश यादव ने बताया कि एलबम और फिल्मों के बनाने के पीछे का एक ही उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्र के युवक और युवतियों की प्रतिभाओं को निखारना, ताकि उन्हें भविष्य में छोटे और बड़े पर्दे में काम करने का मौका मिल सके. उन्होंने बताया कि इन दिनों लोक गीत एलबम की शूटिंग चल रही है. बहुत जल्द ही एलबम को रिलीज किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- सांसद निशिकांत दुबे के आरोप पर सीएम हेमंत का बयान, कहा- अगले 48 घंटे में कानूनी रूप से देंगे जवाब
झारखंडी फिल्मस के बैनर तले शूटिंग
निर्देशक ने बताया कि झारखंडी फिल्मस के बैनर तले अब तक हिंदी, भोजपुरी और खोरठा में कुछ फिल्में भी रिलीज हो चुकी है. हिंदी फिल्म इंडिया का सेक्सपियर, खोरठा फिल्म चोर मचाए शोर, भोजपुरी फिल्म जख्मी औरत रिलीज हो चुकी है और इन फिल्मों की अच्छी प्रशंसा भी हुई है. फिल्मों में सिंटू बिहारी, तुफानी लाल, हरीश रंगीला, मोनू अलबेला, राजू बेदर्दी, कुमार सानू, मोहन ठाकुर, खुशबू जैन आदि एक्टरों ने काम किया है.