बगोदर, गिरिडीह: बगोदर प्रखंड क्षेत्र के अटका इलाके में भारी बारिश से गन्ने की फसल चौपट हो गई है. इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. गन्ना की फसलों को उठाने के लिए किसानों को अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ रही है. किसानों का कहना है कि तेज हवाओं के साथ बारिश होने से गन्ना की फसल पर असर पड़ा है.
जिले में तेज हवाओं के साथ हुई मूसलाधार बारिश से बगोदर प्रखंड क्षेत्र के अटका इलाके में बड़े भू-भाग में लगी गन्ने की फसल पर काफी असर पड़ा है. इससे किसानों की चिंता के साथ परेशानियां भी बढ़ गईं हैं. किसानों को अब अतिरिक्त मेहनत भी करनी पड़ रही है. खेतों में गिरी गन्ने की कुछ फसलों को रस्सी के सहारे बांधा जा रहा है, ताकि फिर से फसलें न गिर सके.
किसानों को उठाना पड़ रहा घाटा
किसानों का कहना है कि अगर खेतों में गन्ने की फसल को उसी स्थिति में छोड़ दिया जाएगा तब पानी में सड़ जाएगी. युवा और शिक्षित किसान अलौकिक कुमार सागर ने बताया कि अटका इलाके में लगभग 40 प्रतिशत किसानों का गन्ना तेज बारिश और हवा के कारण खेतों में गिर चुका है. बताया कि इसके पूर्व लॉकडाउन के कारण भी गन्ना किसानों को घाटा उठाना पड़ा है. ऐसे में इस बार खेतों में लहलहा रहे गन्ना की फसलों को देखकर किसानों को लग रहा था कि वे पिछले बार के घाटा की भरपाई इस बार कर लेंगे. यह उम्मीद भी अब पूरा नहीं होने वाली है.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीह-रांची मुख्य मार्ग पर बना गोफ, हादसे का बढ़ा खतरा
बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान
किसान अलोकिक कुमार सागर ने बताया कि बेमौसम बारिश के कारण इस वर्ष आलू और गेहूं की फसलों को पहले ही नुकसान पहुंचा चुका है. बताया कि आलू में पाला लगने से फसलों का उत्पादन सही नहीं हो पाया था. गेहूं की फसलें भी तैयार हुई थी, मगर बेमौसम बारिश से गेहूं की तैयार फसलें भी बर्बाद हो गई थी.