बगोदर, गिरिडीहः लगातार हो रही बारिश से जिले के किसानों की चिंता बढ़ा दी है. भारी बारिश के कारण धान की फसलों को नुकसान होने की चिंता सताने लगी है.
किसानों का कहना है कि धान की फसल के लिए अब पानी की आवश्यकता नहीं है. धान की फसल को पानी अब नुकसान पहुंचा सकता है. बगोदर के किसान का कहना है कि धान की फसल तैयार होने की स्थिति में है. ऐसे में लगातार हो रही बारिश से फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. जिससे धान के उत्पादन पर इसका सीधा असर पड़ेगा.
ये भी देखें- विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी जिलों में बनेंगे वीआईपी मॉनिटरिंग सेल, मुख्यालय ने की समीक्षा
आलू की फसलों को भी नुकसान की संभावना
बगोदर और आसपास के इलाके में दो दिनों से हो रही बारिश का असर आलू के फसलों पर पड़ने की भी संभावना से किसान चितिंत है. इलाके के कुछ किसान आलू की फसल लगा चुके हैं, तो कुछ किसान फसल लगाने की तैयारी में थे. इसी दौरान बारिश शुरू हो गई. किसानों का कहना है कि खेतों में लगे आलू की फसलों को बारिश से नुकसान होने की संभावना है.