गिरिडीह: वर्तमान समय में मोबाइल यूजरों की संख्या बढ़ी है. किसी के लिए यह उपयोगी साबित हो रहा है तो किसी के लिए टाइम पास का साधन बना हुआ है. मोबाइल का ज्यादा यूज सभी यूजरों के लिए आने वाले समय में हानिकारक साबित हो सकता है. इसे देखते हुए एक धावक दौड़ के माध्यम से मोबाइल यूजरों से कम से कम मोबाइल का उपयोग करने का संदेश दे रहा है. मोबाइल को टाइम पास का साधन नहीं बनाने की भी अपील की गई है.
यह भी पढ़ें: Musical Evening in Giridih: पंडित अजय प्रसन्न की बांसुरी ने सुरमई कर दी गिरिडीह की शाम, लोग हुए मंत्रमुग्ध
बिहार के भागलपुर के अकबरपुर के रहने वाले 10वीं क्लास के 16 साल के छात्र हर्ष पंडित ने नई दिल्ली से मुंबई, चेन्नई, कोलकाता होते हुए, फिर से नई दिल्ली तक के लिए मोबाइल छोड़ो आओ दौड़ो अभियान के तहत दौड़ लगाई है, जिसकी दूरी 6 हजार किमी है.
4800 किमी की यात्रा पूरी: एक जनवरी 2023 को अभियान की शुरुआत नई दिल्ली से की गई थी और अब तक 4800 किमी की पैदल यात्रा हर्ष ने पूरी कर ली है. नई दिल्ली से मुंबई, चेन्नई, कोलकाता तक दौड़ पूरा करने के बाद वह झारखंड होते हुए नई दिल्ली लौट रहा है. इस दौरान धावक हर्ष पंडित शनिवार को देर शाम बगोदर पहुंचा. उसके बगोदर पहुंचते ही लोगों ने हर्ष का जोरदार स्वागत किया और उसके इस अभियान और उद्देश्य की तारीफ की. हर्ष का स्वागत करने वालों में जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि पूरन कुमार महतो, भाकपा माले नेता पवन महतो आदि शामिल थे.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराना लक्ष्य: धावक हर्ष पंडित ने बताया कि मोबाइल छोड़ो आओ दौड़ो अभियान का दूसरा उद्देश्य गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराना भी है. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 60 से 65 किमी दूरी तक दौड़ लगा रहे हैं. हर्ष के पिता हिमांशु कुमार भी दौड़ में साथ दे रहे हैं. आगे-आगे एक कार में पिता और अन्य चलते हैं जबकि बेटा दौड़ लगाते हुए जाता है.