गिरिडीह: जिला के बगोदर बस स्टैंड परिसर स्थित गोलंबर के पास सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से दिया जा रहा धरना डीपीआरओ के आश्वासन के बाद शुक्रवार को चौथे दिन समाप्त हो गया. डीपीआरओ ने उनकी मांगों पर आवश्यक कार्रवाई किए जाने का लिखित आश्वासन दिया है. उन्होंने जूस पलाकर सामाजिक कार्यकर्ता का धरना समाप्त कराया.
ये भी पढ़े- कांग्रेस का किसान अधिकार दिवस की तैयारी पूरी, कहा- कृषि कानून वापस होने तक करेंगे आंदोलन
सामाजिक कार्यकर्ता कुंजलाल साव की ओर से स्वच्छ प्रशासन की मांग को लेकर 12 जनवरी से धरना दिया जा रहा था. इस कड़कड़ाती ठंड में भी वह खुले आसमान के नीचे धरना दे रहे थे. वहीं डीपीआरओ शिव शंकर प्रसाद ने बगोदर बस स्टैंड में सरकारी स्तर से बनाए गए मॉर्केट कॉम्प्लेक्स का भी निरीक्षण किया.
सरकारी भवन में अवैध कब्जा
सरकारी भवन में छेड़छाड़ और अवैध कब्जा किए जाने पर भी उन्होंने आपत्ति जताई. डीपीआरओ ने कहा कि ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. मौके पर बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, सीओ आशुतोष कुमार ओझा आदि उपस्थित थे.