ETV Bharat / state

मधुबन में भाजपा का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर शुरू, तीनों दिनों में चलेगा 15 सत्र

झारखंड में सियासी हलचल के बीच गिरिडीह के मधुबन में Jharkhand BJP का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है. यहां पर राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के नेताओं का जमावड़ा लगा है.

training camp of BJP in Giridih Madhuban
training camp of BJP in Giridih Madhuban
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 2:03 PM IST

गिरिडीह: जैन तीर्थस्थल मधुबन के तलेटी तीर्थ के प्रांगण में भाजपा का तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर (State level training camp of BJP in Giridih Madhuban) का आरम्भ हो गया. इस शिविर का उदघाटन शनिवार को दीप प्रज्ज्वलित कर वन्देमातरम गीत के साथ किया गया. इस प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय कई नेता शामिल हुए हैं. शिविर में मुख्य रूप से संगठनात्मक और वैचारिक मुद्दों पर चर्चा की जानी है.

इसे भी पढ़ें: सियासी संकट पर सत्ताधारी दल के विधायकों और मंत्रियों की बैठक, लगेज के साथ पहुंच रहे नेता

कई नेता मंत्री हुएं शामिल: शिविर का उद्घाटन प्रदेश प्रभारी सह राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप सैकिया, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश एवं विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, बालमुकुंद सहाय, केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने संयुक्त रूप से किया. यहां अतिथियों का अभिनन्दन किया गया. शिविर के उदघाटन सत्र में राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप सैकिया और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने संबोधन किया. इसके बाद एकात्म मानववाद पर राष्ट्रीय संगठक वी सतीश ने प्रकाश डाला.

देखें पूरी खबर


पहले दिन चलेगा 5 सत्र: बताया गया है कि तीन दिनों तक चलने वाले इस शिविर में कुल 15 सत्र आयोजित होंगे. कार्यक्रम के पहले दिन पांच सत्र चलना है, जिसमें मोदी सरकार की गरीब कल्याण योजना, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, सोशल मीडिया का सही उपयोग जैसे विषय पर वक्ता अपनी बात रखेंगे. बता दें कि यह शिविर 29 अगस्त तक चलेगा. इन सत्रों को राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप सैकिया, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, राष्ट्रीय संगठक वी सतीश, प्रांत प्रचारक गोपाल शर्मा, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, क्षेत्रीय महामंत्री नागेंद्रनाथ त्रिपाठी, केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग के सदस्य हेमंत गोस्वामी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह, प्रदेश महामंत्री कर्मवीर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी व रविंद्र राय, सांसद जयंत सिन्हा के अलावा धर्मपाल सिंह, शिवशक्ति बक्शी, मुरलीधर राव संबोधित करेंगे.

गिरिडीह: जैन तीर्थस्थल मधुबन के तलेटी तीर्थ के प्रांगण में भाजपा का तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर (State level training camp of BJP in Giridih Madhuban) का आरम्भ हो गया. इस शिविर का उदघाटन शनिवार को दीप प्रज्ज्वलित कर वन्देमातरम गीत के साथ किया गया. इस प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय कई नेता शामिल हुए हैं. शिविर में मुख्य रूप से संगठनात्मक और वैचारिक मुद्दों पर चर्चा की जानी है.

इसे भी पढ़ें: सियासी संकट पर सत्ताधारी दल के विधायकों और मंत्रियों की बैठक, लगेज के साथ पहुंच रहे नेता

कई नेता मंत्री हुएं शामिल: शिविर का उद्घाटन प्रदेश प्रभारी सह राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप सैकिया, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश एवं विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, बालमुकुंद सहाय, केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने संयुक्त रूप से किया. यहां अतिथियों का अभिनन्दन किया गया. शिविर के उदघाटन सत्र में राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप सैकिया और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने संबोधन किया. इसके बाद एकात्म मानववाद पर राष्ट्रीय संगठक वी सतीश ने प्रकाश डाला.

देखें पूरी खबर


पहले दिन चलेगा 5 सत्र: बताया गया है कि तीन दिनों तक चलने वाले इस शिविर में कुल 15 सत्र आयोजित होंगे. कार्यक्रम के पहले दिन पांच सत्र चलना है, जिसमें मोदी सरकार की गरीब कल्याण योजना, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, सोशल मीडिया का सही उपयोग जैसे विषय पर वक्ता अपनी बात रखेंगे. बता दें कि यह शिविर 29 अगस्त तक चलेगा. इन सत्रों को राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप सैकिया, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, राष्ट्रीय संगठक वी सतीश, प्रांत प्रचारक गोपाल शर्मा, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, क्षेत्रीय महामंत्री नागेंद्रनाथ त्रिपाठी, केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग के सदस्य हेमंत गोस्वामी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह, प्रदेश महामंत्री कर्मवीर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी व रविंद्र राय, सांसद जयंत सिन्हा के अलावा धर्मपाल सिंह, शिवशक्ति बक्शी, मुरलीधर राव संबोधित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.