ETV Bharat / state

थाना-कार्यालय से हटाए गए 32 मुंशी, पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर हुई कार्रवाई - गिरिडीह में 32 साक्षर आरक्षी को हटा दिया गया

गिरिडीह के विभिन्न थाना, ओपी, पिकेट और कार्यालय में पदस्थापित 32 साक्षर आरक्षी (मुंशी) को हटा दिया गया है. पुलिस मुख्यालय झारखण्ड-रांची के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है.

32 scribes removed from police station
थाना-कार्यालय से हटाए गए 32 मुंशी
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 3:39 PM IST

गिरिडीह: सालों से एक स्थान पर जमे साक्षर आरक्षी को हटाया दिया गया है. यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय झारखंड रांची के निर्देश पर गिरिडीह एसपी ने की है.

गिरिडीह के विभिन्न थाना, ओपी, पिकेट और कार्यालय में पदस्थापित 32 साक्षर आरक्षी (मुंशी) को हटा दिया गया है. पुलिस मुख्यालय झारखंड-रांची के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय द्वारा थाना, ओपी, पिकेट एवं कार्यालय में प्रतिनिुयक्त साक्षर आरक्षी को बदलने का निर्देश दिया गया है. इसी आदेश पर एसपी ने कार्रवाई की है. सभी को शुक्रवार की संध्या परिचारी प्रवर का कार्यालय पुलिस केंद्र गिरिडीह में योगदान करा दिया गया है.

पढ़ें: पलामू: एम्बुलेंस के लिए जारी किया गया गाइड लाइन, जिला प्रशासन ने पड़ोसी जिला के अधिकारियों को भी लिखा पत्र

इन पर हुई कार्रवाई

नगर थाना से रामजी दास, नगर सीआई से शिव सागर रजक, मुफस्सिल थाना से नित्यानंद भोक्ता व मुकुन्द प्रसाद सिंह, मुफस्सिल सीआई से अजित कुमार पाण्डेय, निमियाघाट थाना से सुंदर लाल मंडल व सुनिल कुमार, तिसरी थाना से गोपाल राम, बेंगाबाद थाना से लक्ष्मण महतो व प्रशांत कुमार, हिरोडीह थाना से कुमार लक्ष्मीकांत, गावां थाना से कौलेश्वर राम, घोडथम्बा ओपी से केदार साहु, अहिल्यापुर थाना से हकीमुद्दीन, सरिया थाना से राज कुमार दास, बिरनी थाना से शिव शंकर प्रसाद, बगोदर थाना से मनोरंजन कुमार सिंह व रमेश राय, गाण्डेय थाना से तेजनारायण प्रसाद, गाण्डेय सीआई से बिरेंद्र राम, पचंबा थाना से नंदकिशोर पासवान, जमुआ थाना से सुबोध कुमार दास, जमुआ सीआई से नविन कुमार दास व दांदु राम हेम्ब्रोम, ताराटांड़ थाना से सुनिल कुमार, मधुबन थाना से सुरेश प्रसाद महतो, डुमरी सीआई से मिथलेश कुमार मेहतो, बेंगाबाद अंचल से अजय कुमार दास, डुमरी सीआई से अमरजीत कुमार, सरिया सीआई से अंगद चौबे तथा राजधनवार थाना से मनोज कुमार भुईया व बालगोविंद कुमार शामिल हैं.

गिरिडीह: सालों से एक स्थान पर जमे साक्षर आरक्षी को हटाया दिया गया है. यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय झारखंड रांची के निर्देश पर गिरिडीह एसपी ने की है.

गिरिडीह के विभिन्न थाना, ओपी, पिकेट और कार्यालय में पदस्थापित 32 साक्षर आरक्षी (मुंशी) को हटा दिया गया है. पुलिस मुख्यालय झारखंड-रांची के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय द्वारा थाना, ओपी, पिकेट एवं कार्यालय में प्रतिनिुयक्त साक्षर आरक्षी को बदलने का निर्देश दिया गया है. इसी आदेश पर एसपी ने कार्रवाई की है. सभी को शुक्रवार की संध्या परिचारी प्रवर का कार्यालय पुलिस केंद्र गिरिडीह में योगदान करा दिया गया है.

पढ़ें: पलामू: एम्बुलेंस के लिए जारी किया गया गाइड लाइन, जिला प्रशासन ने पड़ोसी जिला के अधिकारियों को भी लिखा पत्र

इन पर हुई कार्रवाई

नगर थाना से रामजी दास, नगर सीआई से शिव सागर रजक, मुफस्सिल थाना से नित्यानंद भोक्ता व मुकुन्द प्रसाद सिंह, मुफस्सिल सीआई से अजित कुमार पाण्डेय, निमियाघाट थाना से सुंदर लाल मंडल व सुनिल कुमार, तिसरी थाना से गोपाल राम, बेंगाबाद थाना से लक्ष्मण महतो व प्रशांत कुमार, हिरोडीह थाना से कुमार लक्ष्मीकांत, गावां थाना से कौलेश्वर राम, घोडथम्बा ओपी से केदार साहु, अहिल्यापुर थाना से हकीमुद्दीन, सरिया थाना से राज कुमार दास, बिरनी थाना से शिव शंकर प्रसाद, बगोदर थाना से मनोरंजन कुमार सिंह व रमेश राय, गाण्डेय थाना से तेजनारायण प्रसाद, गाण्डेय सीआई से बिरेंद्र राम, पचंबा थाना से नंदकिशोर पासवान, जमुआ थाना से सुबोध कुमार दास, जमुआ सीआई से नविन कुमार दास व दांदु राम हेम्ब्रोम, ताराटांड़ थाना से सुनिल कुमार, मधुबन थाना से सुरेश प्रसाद महतो, डुमरी सीआई से मिथलेश कुमार मेहतो, बेंगाबाद अंचल से अजय कुमार दास, डुमरी सीआई से अमरजीत कुमार, सरिया सीआई से अंगद चौबे तथा राजधनवार थाना से मनोज कुमार भुईया व बालगोविंद कुमार शामिल हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.