गिरिडीह: एसपी सुरेंद्र कुमार झा लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लेते-लेते देवरी इलाके में आ पहुंचे. यहां पर वे सीधा बिहार बॉर्डर के समीप गए. उन्होंने यहां पर बाइक और चारपहिया वाहनों से गुजर रहे लोगों को रोका. कइयों की क्लास ली और आगे से लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं करने की हिदायत दी.
इस दौरान एसपी ने क्षेत्र से जानकारी इकट्ठा करके लौट रहे स्वास्थ्यकर्मियों की हौसला अफजाई की. एसपी ने कहा कि लॉकडाउन लोगों की सुरक्षा के लिए लागू है. ऐसे में लोगों को इसका अनुपालन करना चाहिए. वहीं, क्षेत्र में मौजूद पुलिसकर्मियों को भी कई निर्देश दिए.