ETV Bharat / state

Theft in Giridih: बेटे और बहू ने लूट लिए 11 लाख, फिर कहने लगे चोर आया-चोर आया, जानिए पूरा मामला - झारखंड न्यूज

गिरिडीह में बेटे और बहू ने अपने ही घर में लूट की घटना को अंजाम दिया है. जेवरात और नकद खुद ही गायब कर पूरी कहानी तैयार कर इलाके में सनसनी फैला दी. हालांकि पुलिस ने सजगता से काम लिया और एक घंटे में ही सच्चाई को सामने ला दिया.

बेटे और बहू ने लूट लिए 11 लाख
बेटे और बहू ने लूट लिए 11 लाख
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 7:39 AM IST

Updated : Apr 13, 2023, 7:49 AM IST

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता अमरनाथ सिन्हा

गिरिडीह: घर के अंदर पहले पांच नकाबपोश अपराधी घुसे. फिर घर की बहू को नशीला पदार्थ सुंघाया और 10 लाख रुपए के जेवरात और सवा लाख नकद पर हाथ साफ कर लिया. घटना बुधवार की शाम की बताई गई. मामला सामने आने के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई, लेकिन पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो मामला चौंकाने वाला निकला. घर का मंझला बेटा और उसकी पत्नी ही लूटेरे निकले. यह पूरा मामला मुफ्फसिल थाना इलाके के गरहाटांड के घाटी फील्ड का है.

यह भी पढ़ें: ETV Bharat Impact: हटाये गए गिरिडीह के बीपीओ, 8 गुणा अधिक राशि की निकासी का आरोप

दरअसल, बुधवार की शाम को गिरिडीह के एसपी अमित रेणू को यह सूचना मिली कि सिविल सर्जन के ड्राइवर दिलीप सिंह के घर में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. पांच की संख्या में आये अपराधियों ने दिलीप की पुत्रवधु सुरुचि सिंह को नशीला पदार्थ सुंघाया और फिर जेवरात और नगदी की लूट कर ली. मामल शहरी इलाके का था, ऐसे में एसपी ने तुरंत ही एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो को घटनास्थल पर भेजा. इन अधिकारियों के साथ अवर निरीक्षक विकास पासवान, सहायक अवर निरीक्षक पंकज सिंह भी पहुंचे.

होश में मिली महिला तो ठनका पुलिस का दिमाग: पुलिस ने छानबीन शुरू की तो जिस महिला को कथित तौर पर नशीला पदार्थ सुंघाया गया था, वह होश में मिली. उसने यह बताया कि शाम को उसकी सास रिंकू देवी मोहल्ले में गई थी. घर में नीचे तल्ले पर वह अकेली थी. तभी पांच अपराधी आये और उसे नशीला पदार्थ सुंघाया और लूट कर ली. यह भी बताया कि घटना के समय उसके पति अभिषेक कुमार सिंह उर्फ छोटू मकान के ऊपर तल्ले में थे. सुरुचि ने घटना का समय शाम के 6 से सवा 6 बजे के बीच बताया. जबकि पुलिस लगभग 7:30 में पहुंच चुकी थी. डेढ़ घंटे में महिला के होश में आने से पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने फिर हर एंगल से जांच शुरू की.

यह भी पढ़ें: कैदी को लेकर कोर्ट जा रही पुलिस की गाड़ी पलटी, सब इंस्पेक्टर सहित चार घायल

घर के बगल बाउंड्री में मिला जेवरात और कैशः जांच के क्रम में एसडीपीओ को एक पड़ोसी ने बताया कि शाम के समय एक लड़की को दिलीप सिंह के घर पीछे की तरफ देखा गया था. यहीं पर पुलिस का दिमाग ठनका. पुलिस अधिकारियों ने दिलीप सिंह के घर के अगल बगल की बाउंड्री में छानबीन शुरू की. यहीं पर झाड़ियों में एक कपड़े की पोटली में काफी जेवरात मिले. इसके बाद सुरुचि सिंह और उसके पति छोटू से पूछताछ शुरू की गई. दोनों पुलिस के सामने टूट गए और घर के अंदर गिट्टी समेत अन्य स्थानों पर छिपाकर कर रखे गए नगदी और अन्य जेवरात को बाहर निकाला. इस मामले का खुलासा होने के बाद दिलीप का पुत्र अभिषेक कुमार सिंह उर्फ छोटू और उसकी पत्नी सुरुचि सिंह पुलिस की हिरासत में है. पुलिस इस लूट की साजिश के पीछे की असली वजह का पता करने में जुटी है.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता अमरनाथ सिन्हा

गिरिडीह: घर के अंदर पहले पांच नकाबपोश अपराधी घुसे. फिर घर की बहू को नशीला पदार्थ सुंघाया और 10 लाख रुपए के जेवरात और सवा लाख नकद पर हाथ साफ कर लिया. घटना बुधवार की शाम की बताई गई. मामला सामने आने के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई, लेकिन पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो मामला चौंकाने वाला निकला. घर का मंझला बेटा और उसकी पत्नी ही लूटेरे निकले. यह पूरा मामला मुफ्फसिल थाना इलाके के गरहाटांड के घाटी फील्ड का है.

यह भी पढ़ें: ETV Bharat Impact: हटाये गए गिरिडीह के बीपीओ, 8 गुणा अधिक राशि की निकासी का आरोप

दरअसल, बुधवार की शाम को गिरिडीह के एसपी अमित रेणू को यह सूचना मिली कि सिविल सर्जन के ड्राइवर दिलीप सिंह के घर में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. पांच की संख्या में आये अपराधियों ने दिलीप की पुत्रवधु सुरुचि सिंह को नशीला पदार्थ सुंघाया और फिर जेवरात और नगदी की लूट कर ली. मामल शहरी इलाके का था, ऐसे में एसपी ने तुरंत ही एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो को घटनास्थल पर भेजा. इन अधिकारियों के साथ अवर निरीक्षक विकास पासवान, सहायक अवर निरीक्षक पंकज सिंह भी पहुंचे.

होश में मिली महिला तो ठनका पुलिस का दिमाग: पुलिस ने छानबीन शुरू की तो जिस महिला को कथित तौर पर नशीला पदार्थ सुंघाया गया था, वह होश में मिली. उसने यह बताया कि शाम को उसकी सास रिंकू देवी मोहल्ले में गई थी. घर में नीचे तल्ले पर वह अकेली थी. तभी पांच अपराधी आये और उसे नशीला पदार्थ सुंघाया और लूट कर ली. यह भी बताया कि घटना के समय उसके पति अभिषेक कुमार सिंह उर्फ छोटू मकान के ऊपर तल्ले में थे. सुरुचि ने घटना का समय शाम के 6 से सवा 6 बजे के बीच बताया. जबकि पुलिस लगभग 7:30 में पहुंच चुकी थी. डेढ़ घंटे में महिला के होश में आने से पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने फिर हर एंगल से जांच शुरू की.

यह भी पढ़ें: कैदी को लेकर कोर्ट जा रही पुलिस की गाड़ी पलटी, सब इंस्पेक्टर सहित चार घायल

घर के बगल बाउंड्री में मिला जेवरात और कैशः जांच के क्रम में एसडीपीओ को एक पड़ोसी ने बताया कि शाम के समय एक लड़की को दिलीप सिंह के घर पीछे की तरफ देखा गया था. यहीं पर पुलिस का दिमाग ठनका. पुलिस अधिकारियों ने दिलीप सिंह के घर के अगल बगल की बाउंड्री में छानबीन शुरू की. यहीं पर झाड़ियों में एक कपड़े की पोटली में काफी जेवरात मिले. इसके बाद सुरुचि सिंह और उसके पति छोटू से पूछताछ शुरू की गई. दोनों पुलिस के सामने टूट गए और घर के अंदर गिट्टी समेत अन्य स्थानों पर छिपाकर कर रखे गए नगदी और अन्य जेवरात को बाहर निकाला. इस मामले का खुलासा होने के बाद दिलीप का पुत्र अभिषेक कुमार सिंह उर्फ छोटू और उसकी पत्नी सुरुचि सिंह पुलिस की हिरासत में है. पुलिस इस लूट की साजिश के पीछे की असली वजह का पता करने में जुटी है.

Last Updated : Apr 13, 2023, 7:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.