ETV Bharat / state

गिरिडीह की स्नेहल सोनी बनीं ऑनलाइन म्यूजिक वर्ल्ड प्रतियोगिता की विजेता, 6 साल की उम्र में ही रचा इतिहास - ऑनलाइन म्यूजिक वर्ल्ड प्रतियोगिता 2020

गिरिडीह की 6 साल की एक बच्ची ने संगीत की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना ली है. वह ऑनलाइन म्यूजिक वर्ल्ड प्रतियोगिता का भारत स्तर की विजेता बनी हैं.

गिरिडीह की स्नेहल सोनी बनी ऑनलाइन म्यूजिक वर्ल्ड प्रतियोगिता की टॉपर
Snehal Sony of Giridih became topper of online Music World Competition
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 8:05 PM IST

गिरिडीह: जिले के सरिया की एक बच्ची ने संगीत की दुनिया में अपनी नई पहचान बनाई है, महज 6 साल की उम्र में ही उसने ऑनलाइन म्यूजिक वर्ल्ड प्रतियोगिता की विजेता बनीं हैं. जिस बच्ची का जिक्र किया जा रहा है. उसका नाम स्नेहल सोनी है. वह सरिया बाजार निवासी सौरव सोनी की बेटी है.

देखें पूरी खबर

हारमोनियम बजाने के अंदाज की हो रही तारीफ

स्नेहल सोनी की इस कामयाबी से न सिर्फ परिवार में खुशी का माहौल है, बल्कि इलाके के लोग भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. लोग बच्ची के घर पहुंचकर उसे बधाई दे रहे हैं. महज 6 साल की उम्र की स्नेहल की गायिकी के लोग दीवाने हैं. भजन गाते हुए स्नेहल हारमोनियम भी बजाती हैं. उसके गायन और हारमोनियम बजाने के अंदाज की लोग तारीफ करते नहीं थकते.

ये भी पढ़ें-साहिबगंजः आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया प्रेमी जोड़ा, ग्रामीणों ने दोनों की पिटाई कर उतरवाए कपड़े

खाली समय का किया सदुपयोग

स्नेहल सोनी को संगीत की दुनिया में कदम रखने में उसके पिता ने मदद की है. पिता सौरव सोनी खुद तबला वादक हैं. पिता और बेटी जब तबला और हारमोनियम लेकर गाने बैठ जाते हैं, तो फिजा संगीतमय हो जाती है. सौरव सोनी बताते हैं कि स्नेहल सोनी न सिर्फ गाने में माहिर है, बल्कि पढ़ाई-लिखाई में भी वह अव्वल है. वह क्लास वन की छात्रा है. स्नेहल के पिता बताते हैं कि वैसे तो चार साल की उम्र से ही संगीत में उसकी रूचि हो पैदा हो गई थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से खाली समय का उन्होंने सदुपयोग करते हुए अपनी बेटी की रूचि को उड़ान देने की योजना बनाई और फिर हारमोनियम लेकर बेटी के साथ बैठ गए.

प्रतियोगिता का टॉपर घोषित

लॉकडाउन में ऑनलाइन म्यूजिक वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में संगीत के क्षेत्र का गाने का वीडियो अपलोड करना था. बताया कि जब उनकी नजर पड़ी तो उन्होंने भी अपनी बेटी को वीडियो अपलोड करने के लिए प्रेरित किया. तीन दिन बाद उन्हें मैसेज आया कि उसकी बेटी प्रतियोगिता का टॉपर घोषित की गई.

गिरिडीह: जिले के सरिया की एक बच्ची ने संगीत की दुनिया में अपनी नई पहचान बनाई है, महज 6 साल की उम्र में ही उसने ऑनलाइन म्यूजिक वर्ल्ड प्रतियोगिता की विजेता बनीं हैं. जिस बच्ची का जिक्र किया जा रहा है. उसका नाम स्नेहल सोनी है. वह सरिया बाजार निवासी सौरव सोनी की बेटी है.

देखें पूरी खबर

हारमोनियम बजाने के अंदाज की हो रही तारीफ

स्नेहल सोनी की इस कामयाबी से न सिर्फ परिवार में खुशी का माहौल है, बल्कि इलाके के लोग भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. लोग बच्ची के घर पहुंचकर उसे बधाई दे रहे हैं. महज 6 साल की उम्र की स्नेहल की गायिकी के लोग दीवाने हैं. भजन गाते हुए स्नेहल हारमोनियम भी बजाती हैं. उसके गायन और हारमोनियम बजाने के अंदाज की लोग तारीफ करते नहीं थकते.

ये भी पढ़ें-साहिबगंजः आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया प्रेमी जोड़ा, ग्रामीणों ने दोनों की पिटाई कर उतरवाए कपड़े

खाली समय का किया सदुपयोग

स्नेहल सोनी को संगीत की दुनिया में कदम रखने में उसके पिता ने मदद की है. पिता सौरव सोनी खुद तबला वादक हैं. पिता और बेटी जब तबला और हारमोनियम लेकर गाने बैठ जाते हैं, तो फिजा संगीतमय हो जाती है. सौरव सोनी बताते हैं कि स्नेहल सोनी न सिर्फ गाने में माहिर है, बल्कि पढ़ाई-लिखाई में भी वह अव्वल है. वह क्लास वन की छात्रा है. स्नेहल के पिता बताते हैं कि वैसे तो चार साल की उम्र से ही संगीत में उसकी रूचि हो पैदा हो गई थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से खाली समय का उन्होंने सदुपयोग करते हुए अपनी बेटी की रूचि को उड़ान देने की योजना बनाई और फिर हारमोनियम लेकर बेटी के साथ बैठ गए.

प्रतियोगिता का टॉपर घोषित

लॉकडाउन में ऑनलाइन म्यूजिक वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में संगीत के क्षेत्र का गाने का वीडियो अपलोड करना था. बताया कि जब उनकी नजर पड़ी तो उन्होंने भी अपनी बेटी को वीडियो अपलोड करने के लिए प्रेरित किया. तीन दिन बाद उन्हें मैसेज आया कि उसकी बेटी प्रतियोगिता का टॉपर घोषित की गई.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.