गिरिडीहः शहर के मकतपुर में केरल की एक वृद्ध महिला उच्चके का शिकार बन गई. महिला का थैला एक युवक लेकर भाग निकला जिसमें रुपया था. हालांकि कुछ देर बाद ही एक पुरुष व महिला को पकड़ लिया गया. इनके पास महिला का रुपया मिला है. पकड़ में आये दोनों छिनतई के आरोप को गलत बता रहा है. इनका कहना है कि थैला उन्हें सड़क पर मिला था.
इसे भी पढ़ें- Ranchi Crime News: रांची में महिला से छिनतई, जमीन पर गिराकर लूट ली सोने की चेन और कान की बाली
क्या है पूरा मामलाः मकतपुर के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से सावित्री देवी नामक महिला ने पैसे की निकासी की. शहर के अरगाघाट में रहने वाली केरल की इस महिला ने बैंक से 31 हजार रुपया की निकासी की. निकाले गए रकम में से 10 हजार रुपया उसने इंडियन ओवरसीज बैंक जाकर अपने बच्चे के खाता में जमा कर आयी. महिला का कहना है कि इंडियन ओवरसीज बैंक पैसा जमा करने के बाद बचे हुए 21 हजार को उसने थैला में रखते हुए सब्जी लेने जाने लगी. इस बीच उसका थैला किसी ने झपट लिया.
महिला ने बताया कि उसने जब शोर मचाया तो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के गार्ड मनोज कुमार चौबे के पहुंचने पर उसे पूरी जानकारी दी. इसके बाद एक महिला व उसके साथ आये पुरुष को पकड़ा गया. पकड़ में व्यक्ति ने तुरंत ही 7 हजार रुपया निकाल कर दे दिया. बाकी रकम के संदर्भ में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. दूसरी तरफ गार्ड की सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस पकड़ में आये व्यक्ति से पूछताछ की और उसके स्कूटी को चेक किया तो बचा हुआ 14 हजार रुपया और वृद्ध का बैंक पासबुक डिक्की में मिला.
ऐसे खुला मामलाः बैंक के गार्ड मनोज कुमार चौबे ने बताया कि वृद्ध महिला ने जब आपबीती बताई तो उसने पड़ताल करना शुरू की. जिसमें पता चला कि एक स्कूटी पर एक युवक व एक महिला बैंक के पास रुके थे. स्कूटी सवार द्वारा एक थैला डिक्की में रखा गया है और महिला बैंक के अंदर गई है. इस जानकारी के बाद वह बैंक के अंदर जाकर उस महिला को खोजा और साथ में बाहर लेकर आया. यहीं पर साफ हुआ कि इन दोनों के पास ही वृद्ध महिला का पैसा है.
आरोपी की सफाईः इस मामले को लेकर पकड़ में आया व्यक्ति का नाम संतोष पंडित है जो एक पैर से दिव्यांग है. संतोष मुफ्फसिल थाना इलाके के मटरुखा का रहनेवाला है. इसका कहना है कि थैला उसे सड़क पर मिला था, उसने छिनतई नहीं की है. इधर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.