ETV Bharat / state

गिरिडीह: पैसों से भरा थैला हुआ गायब, अज्ञात महिला पर लगा चोरी का आरोप - अज्ञात महिला पर लगा चोरी करने का आरोप

गिरिडीह के बगोदर बाजार में एक महिला के पास से पैसों से भरा थैला गायब हो गया. जहां भुक्तभोगी महिला इस चोरी का आरोप उसके बगल में खरीदारी कर रही एक अन्य महिला पर लगाया गया है.

भुक्तभोगी महिला
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 11:05 PM IST

गिरिडीहः जिले में गुरुवार को बगोदर बाजार से पैसा गायब करने का एक मामला सामने आया. बता दें कि भुक्तभोगी महिला ने बैंक से 20 हजार रुपए निकालकर थैले में रखा और बाजार में खरीदारी करने लगी. इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने थैला गायब कर दिया. घटना के बाद से भुक्तभोगी महिला और उसकी मां का रो-रोकर बूरा हाल हो गया है. वहीं, इस घटना को लेकर अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं किया गया है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार भुक्तभोगी महिला का नाम जिरवा देवी है जो बगोदर थाना के पत्थलडीहा गांव की रहने वाली है. वह एसबीआई बगोदर शाखा से 20 हजार रुपए निकाली थी. जिसके बाद पैसों को एक थैली में रखकर बाजार में सब्जी की खरीददारी करने लगी. इसी दौरान थैला गायब हो गया और इसका आरोप उसके बगल में खरीददारी कर रही एक अन्य महिला पर लगाया गया है.

ये भी देखें- आखिर कौन है झारखंड कांग्रेस में कलह की जड़? अबतक 3 पूर्व अध्यक्ष दूसरी पार्टी में हो चुके हैं शामिल

वहीं, इस संबंध में बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी तो मिल गई लेकिन घटना को लेकर अबतक किसी तरह की लिखित या मौखिक शिकायत थाना में दर्ज नहीं की गई है. हालांकि शाम होने के कारण भुक्तभोगी महिला बगोदर पुलिस को सूचना दिए बगैर गांव चली गई. बताया कि सुबह में घटना की लिखित शिकायत थाना में करेगी.

गिरिडीहः जिले में गुरुवार को बगोदर बाजार से पैसा गायब करने का एक मामला सामने आया. बता दें कि भुक्तभोगी महिला ने बैंक से 20 हजार रुपए निकालकर थैले में रखा और बाजार में खरीदारी करने लगी. इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने थैला गायब कर दिया. घटना के बाद से भुक्तभोगी महिला और उसकी मां का रो-रोकर बूरा हाल हो गया है. वहीं, इस घटना को लेकर अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं किया गया है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार भुक्तभोगी महिला का नाम जिरवा देवी है जो बगोदर थाना के पत्थलडीहा गांव की रहने वाली है. वह एसबीआई बगोदर शाखा से 20 हजार रुपए निकाली थी. जिसके बाद पैसों को एक थैली में रखकर बाजार में सब्जी की खरीददारी करने लगी. इसी दौरान थैला गायब हो गया और इसका आरोप उसके बगल में खरीददारी कर रही एक अन्य महिला पर लगाया गया है.

ये भी देखें- आखिर कौन है झारखंड कांग्रेस में कलह की जड़? अबतक 3 पूर्व अध्यक्ष दूसरी पार्टी में हो चुके हैं शामिल

वहीं, इस संबंध में बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी तो मिल गई लेकिन घटना को लेकर अबतक किसी तरह की लिखित या मौखिक शिकायत थाना में दर्ज नहीं की गई है. हालांकि शाम होने के कारण भुक्तभोगी महिला बगोदर पुलिस को सूचना दिए बगैर गांव चली गई. बताया कि सुबह में घटना की लिखित शिकायत थाना में करेगी.

Intro:पलक झपकते हीं गायब हो गए 20 हजार, बैंक से महिला ने की थी पैसे की निकासी

बगोदर/गिरिडीह


Body:बगोदर/गिरिडीहः पलक झपकते हीं पैसे गायब होने का एक मामला सामने आया है. घटना गुरुवार की शाम बगोदर बाजार की है. घटनास्थल से बगोदर थाना गेट की दूरी महज 30 मीटर है. घटना के बाद से भुक्तभोगी महिला और उसकी मां का रो- रोकर बूरा हाल हो गया था. हालांकि शाम होने के कारण भुक्तभोगी महिला बगोदर पुलिस को सूचना दिए बगैर गांव चली गई. बताया कि सुबह में घटना की लिखित शिकायत थाना में करेगी. भुक्तभोगी महिला का नाम जिरवा देवी है तथा वह बगोदर थाना के पत्थलडीहा गांव की रहने वाली है. बताया कि वह एसबीआई बगोदर शाखा से 20 हजार की निकासी की थी. पैसे को एक थैली में रखकर बाजार में सब्जी की खरीददारी कर रही थी. इसी दौरान थैली गायब हो गया. उसके बगल में एक अन्य महिला भी खरीददारी कर रही थी. उसी पर थैली गायब करने की संभावना है. बताया कि वह ससुराल से अकेली आई थी और बगोदर से सटे माहुरी गांव मायके से उसकी मां घसिया देवी बगोदर आई थी. दोनों मिलकर खरीददारी कर रहे थे. इधर इस संबंध में बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, लेकिन घटना को लेकर अबतक किसी तरह की लिखित या मौखिक शिकायत थाना नहीं किया गया है.


Conclusion:जिरवा देवी, भुक्तभोगी महिला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.