गिरिडीहः जिले में गुरुवार को बगोदर बाजार से पैसा गायब करने का एक मामला सामने आया. बता दें कि भुक्तभोगी महिला ने बैंक से 20 हजार रुपए निकालकर थैले में रखा और बाजार में खरीदारी करने लगी. इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने थैला गायब कर दिया. घटना के बाद से भुक्तभोगी महिला और उसकी मां का रो-रोकर बूरा हाल हो गया है. वहीं, इस घटना को लेकर अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं किया गया है.
जानकारी के अनुसार भुक्तभोगी महिला का नाम जिरवा देवी है जो बगोदर थाना के पत्थलडीहा गांव की रहने वाली है. वह एसबीआई बगोदर शाखा से 20 हजार रुपए निकाली थी. जिसके बाद पैसों को एक थैली में रखकर बाजार में सब्जी की खरीददारी करने लगी. इसी दौरान थैला गायब हो गया और इसका आरोप उसके बगल में खरीददारी कर रही एक अन्य महिला पर लगाया गया है.
ये भी देखें- आखिर कौन है झारखंड कांग्रेस में कलह की जड़? अबतक 3 पूर्व अध्यक्ष दूसरी पार्टी में हो चुके हैं शामिल
वहीं, इस संबंध में बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी तो मिल गई लेकिन घटना को लेकर अबतक किसी तरह की लिखित या मौखिक शिकायत थाना में दर्ज नहीं की गई है. हालांकि शाम होने के कारण भुक्तभोगी महिला बगोदर पुलिस को सूचना दिए बगैर गांव चली गई. बताया कि सुबह में घटना की लिखित शिकायत थाना में करेगी.