डुमरी, गिरिडीह: जिले में मंगलवार को डुमरी प्रखंड के डुमरी और इसरी बाजार और पीरटांड़ प्रखंड के चिरकी बाजार में दुकानें अब सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक ही खुली रहेगी. डुमरी अनुमंडला अधिकारी ने यह आदेश व्यापारियों के अनुरोध पर जारी किया है.
व्यापारियों के अनुरोध पर जारी आदेश
डुमरी के अनुमंडलाधिकारी ने यह आदेश इसरी बाजार व डुमरी के व्यापारियों के अनुरोध पर जारी किया गया है. स्थानीय व्यवसायियों ने अनुमंडलाधिकारी से अनुरोध किया था कि आसपास के क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. दुकान खुला रहने पर भीड़ बहुत बढ़ जाती है. इससे कोरोना के सामुदायिक संक्रमण की संभावना बढ़ती जा रही है. इसे रोकने के लिए दुकानों के खुलने का समय सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक निर्धारित किया जाए.
सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक खुलेंगी दुकानें
एडीओ की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि सभी प्रतिष्ठान/दुकान आवश्यक सेवा के प्रतिष्ठान/दुकान को छोड़ सुबह 8 बजे से अपराहन 1 बजे तक खुला रहेंगे. शेष अवधि में प्रतिष्ठान/दुकान पूरी तरह बंद रहेगा. सभी प्रतिष्ठान दुकान कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए दिशा निर्देश का कड़ाई से अनुपालन करेंगे.
इसे भी पढ़ें-कोरोना योद्धा ने भी कोरोना से जीता जंग, बगोदर CHC के डॉक्टर की रिपोर्ट निगेटिव
कोरोना से बचाव के लिए नियमों का करना होगा पालन
साथ ही साथ प्रतिष्ठान-दुकान के कर्मी मास्क का प्रयोग करेंगे, एक समय मे दुकान में 5 से अधिक व्यक्ति नहीं रहेगा. प्रतिष्ठान -दुकान में सामाजिक दूरी का पालन करने, दुकान और दुकान के कर्मियों को हैंड ग्लब्स का इस्तेमाल करने, सैनिटाइजर का उपयोग समय-समय पर करने, बिना मास्क के ग्राहक को प्रतिष्ठान-दुकान में प्रवेश नहीं करने देने की बात कही. साथ ही प्रतिष्ठान-दुकान के किसी को यदि सर्दी जुकाम बुखार या कोरोना वायरस के संक्रमण के अन्य सकेत दिखता है, तो उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में चेकअप कराने के लिए भेजे. इसके आलावा किसी ग्राहक में भी इस तरह के लक्षण दिखाई देते है, तो उन्हें दुकान में प्रवेश नहीं देते हुए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में चेकअप करने के सलाह देने, आदि बाते का जिक्र किया गया है.