गिरिडीह: जिला के सोनापहाड़ी मंदिर में ढाई सौ फीट लंबी सीढ़ियों में शेड का निर्माण किया जाएगा, जिसका उद्घाटन मंगलवार को बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह और जिप सदस्य गजेंद्र महतो की ओर से किया गया. साढ़े तीन सौ साल पुरानी इस मंदिर में शेड निर्माण कार्य के बाद सोनापहाड़ी मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को जल्द ही गर्मी और बारिश से राहत मिलेगी.
श्रद्धालुओं को राहत
बगोदर प्रखंड के बेको पंचायत स्थित सोनापहाड़ी मंदिर धरातल से लगभग एक सौ मीटर ऊपर पहाड़ी पर स्थित है. 108 सीढ़ियां चढ़कर मंदिर तक पहुंचा जाता है. भीषण गर्मी और बारिश के मौसम में श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सीढ़ियों के ऊपर शेड बन जाने से गर्मी और बारिश के मौसम में श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें- देवघर में 17 साइबर अपराधी गिरफ्तार, नगद-मोबाइस समेत 30 सिमकार्ड बरामद
विधायक की अपील
शिलान्यास के मौके पर विधायक ने स्थानीय लोगों से कार्य के गुणवत्ता की निगरानी करने की अपील की. उन्होंने यह भी कहा कि बहुत जल्द ही इलाके के लोगों को पुल रूपी एक तोहफा मिलने जा रहा है. स्थानीय नदी में पुल निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल गई है. मौके पर जिप सदस्य सरिता महतो, उप प्रमुख सरिता साव, पंस सदस्य खेमलाल महतो उपस्थित रहे.