ETV Bharat / state

गिरिडीह: शंकुतला देवी का विरोध लाया रंग, भू-अर्जन विभाग ने मुआवजा भुगतान का दिया निर्देश

गिरिडीह में औंरा की शंकुतला देवी को अब जल्द मुआवजा मिलेगा. रोड चौड़ीकरण के लिए शंकुतला देवी के मकान का अधिगृहण किया गया, लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं मिला था.

शंकुतला देवी
शंकुतला देवी
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 6:06 PM IST

गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के औंरा की शंकुतला देवी को मकान अधिग्रहण के एवज में मुआवजा मिलने का रास्ता साफ हो गया है. जिला भू- अर्जन पदाधिकारी ने आरटीजीएस के तहत उनके बैंक खाते में मुआवजा राशि को ट्रांसफर करने का निर्देश इंडसइंड बैंक मैनेजर गिरिडीह को दिया है.

etvbharat
मिलेगा 18 लाख का मुआवजा

बता दें कि बगैर मुआवजा के घर तोड़ने पहुंचे प्रशासन को शंकुतला देवी के विरोध का सामना करना पड़ा था. इसके बाद प्रशासन को बैरंग वापस लौटना पड़ा था.हालांकि महिला पुलिसकर्मियों द्वारा शंकुतला देवी के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया. मामला मीडिया में आने के बाद शंकुतला देवी का घर तोड़ने फिर दोबारा प्रशासन नहीं पहुंचा था.

जिला भू- अर्जन पदाधिकारी के पत्रांक 3041 दिनांक 30 दिसंबर को इंडसइंड बैंक के मैनेजर को पत्र लिखकर आरटीजीएस के माध्यम से मुआवजा राशि सभी के खाते में ट्रांसफर करने का निर्देश दिया है.

बता दें कि बगोदर इलाके में जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण का कार्य जारी है. रोड चौड़ीकरण के लिए भू-रैयतों से जमीन का अधिग्रहण किया गया है. औंरा की रहने वाली शंकुतला देवी का भी मकान अधिग्रहण किया गया है, मगर अधिग्रहण के एवज में मुआवजा नहीं दिया गया था और प्रशासन द्वारा पिछले सप्ताह उसके मकान को तोड़ने की कोशिश की गई थी.

यह भी पढ़ेंः अलविदा 2020 रामगढ़, मिलाजुला रहा साल 2020

इसका विरोध करते हुए शंकुतला देवी ने पहले मुआवजा और फिर मकान तोड़ने की बात पर अड़ गई थी. भाकपा माले का प्रतिनिधिमंडल ने भी शंकुतला देवी से मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत होने के बाद दो टूक में कहा था कि शंकुतला देवी के साथ भाकपा माले है.

बगैर मुआवजा भुगतान किए अगर प्रशासन ने बलपूर्वक मकान तोड़ने की कोशिश किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी. बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने भी मकान तोड़ने के पूर्व शंकुतला देवी को मुआवजा दिए जाने की बात कही थी. इधर भाकपा माले नेता संदीप जायसवाल ने कहा है कि भाकपा माले के प्रयास से शंकुतला देवी को मुआवजा मिलना तय हो गया है.

गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के औंरा की शंकुतला देवी को मकान अधिग्रहण के एवज में मुआवजा मिलने का रास्ता साफ हो गया है. जिला भू- अर्जन पदाधिकारी ने आरटीजीएस के तहत उनके बैंक खाते में मुआवजा राशि को ट्रांसफर करने का निर्देश इंडसइंड बैंक मैनेजर गिरिडीह को दिया है.

etvbharat
मिलेगा 18 लाख का मुआवजा

बता दें कि बगैर मुआवजा के घर तोड़ने पहुंचे प्रशासन को शंकुतला देवी के विरोध का सामना करना पड़ा था. इसके बाद प्रशासन को बैरंग वापस लौटना पड़ा था.हालांकि महिला पुलिसकर्मियों द्वारा शंकुतला देवी के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया. मामला मीडिया में आने के बाद शंकुतला देवी का घर तोड़ने फिर दोबारा प्रशासन नहीं पहुंचा था.

जिला भू- अर्जन पदाधिकारी के पत्रांक 3041 दिनांक 30 दिसंबर को इंडसइंड बैंक के मैनेजर को पत्र लिखकर आरटीजीएस के माध्यम से मुआवजा राशि सभी के खाते में ट्रांसफर करने का निर्देश दिया है.

बता दें कि बगोदर इलाके में जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण का कार्य जारी है. रोड चौड़ीकरण के लिए भू-रैयतों से जमीन का अधिग्रहण किया गया है. औंरा की रहने वाली शंकुतला देवी का भी मकान अधिग्रहण किया गया है, मगर अधिग्रहण के एवज में मुआवजा नहीं दिया गया था और प्रशासन द्वारा पिछले सप्ताह उसके मकान को तोड़ने की कोशिश की गई थी.

यह भी पढ़ेंः अलविदा 2020 रामगढ़, मिलाजुला रहा साल 2020

इसका विरोध करते हुए शंकुतला देवी ने पहले मुआवजा और फिर मकान तोड़ने की बात पर अड़ गई थी. भाकपा माले का प्रतिनिधिमंडल ने भी शंकुतला देवी से मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत होने के बाद दो टूक में कहा था कि शंकुतला देवी के साथ भाकपा माले है.

बगैर मुआवजा भुगतान किए अगर प्रशासन ने बलपूर्वक मकान तोड़ने की कोशिश किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी. बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने भी मकान तोड़ने के पूर्व शंकुतला देवी को मुआवजा दिए जाने की बात कही थी. इधर भाकपा माले नेता संदीप जायसवाल ने कहा है कि भाकपा माले के प्रयास से शंकुतला देवी को मुआवजा मिलना तय हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.