गिरिडीह: गांडेय में भारत भ्रमण पर निकले 17 प्रशिक्षु आईएएस की टीम दो दिवसीय दौरे पर गिरीडीह पहुंची है. गुरुवार को इस टीम में शामिल प्रशिक्षु आईएएस ने जिले के विभिन्न प्रखंडों का दौरा कर वहां के लोगों से बातचीत कर कई तरह की जानकारियां ली. वहीं खंडोली जलाशय में भी प्रशिक्षु आईएएस ने पहुंचकर नौका विहार किया साथ ही तैराकी के गुर भी सीखे.
प्रशिक्षु आईएएस की टीम ने इजराइल से प्रशिक्षण लेकर लौटे किसानों से भी मुलाकात की. उन्होंने किसानों से आधुनिक खेती के बारे में जानकारी ली. टीम गांडेय प्रखंड स्थित कस्तूरबा विद्यालय और सीएचसी केंद्र भी पहुंची. कस्तूरबा में किस तरह की पढ़ाई होती इसकी भी जानकारी ली.
इसे भी पढे़ं:- गिरिडीह: प्रतिमा स्थल की सौंदर्यीकरण को लेकर इलाके में तनाव, प्रशासन ने लगाया धारा 144
खंडोली पर्यटन का उठाया लुत्फ
भ्रमण करने के बाद प्रशिक्षु आईएएस की टीम खंडोली पर्यटन स्थल पहुंची, जहां उन्होंने भरपूर आनंद उठाया. इस दौरान दल में शामिल सदस्यों ने खंडोली की खूबसूरत वादियों में घूम कर मनभावन दृश्य का नजारा लिया और वहां की भौगोलिक स्थिति का भी जायजा लिया. टीम में शामिल सदस्यों ने खंडोली जलाशय में वोटिंग का भी आनंद उठाया. दल में शामिल प्रशिक्षु ने अपना विचार व्यक्त करते हुए खंडोली को एक अच्छा पिकनिक स्पॉट बताया.