गिरिडीह : जिले के सरिया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चोरी की एक घटना का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने रविवार को उसमें शामिल 7 चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी की गिरफ्तारी सरिया थाना क्षेत्र के मंदरामो इलाके से की है. वहीं, चोरों के पास से चोरी गई कुछ सामान भी बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह: विस्फोट में घायल मजदूर ने दम तोड़ा, तीन अब भी अस्पताल में भर्ती
इस संबंध में एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि मुख्य सरगना अभी भी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. साथ ही कहा कि चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था. एसडीपीओ में कहा कि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात, बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी आदि उपस्थित थे.