गिरिडीह: जिले में पिछले कुछ दिनों से सरकारी अनाज के वितरण में अनियमितता की लगातार मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई की गयी है. जिस दौरान गिरिडीह के डीसी राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुदेश कुमार ने सात राशन डीलरों को निलंबित कर दिया है. इसकी पुष्टि डीएसओ ने की है.
कौन- कौन हुए निलंबित
जिन डीलरों को निलंबित किया गया है. उनमें परातडीह पीडीएस डीलर मोहम्मद सलीम, फुलजोरी पंचायत के उजाला संग सहायता समूह,घोसे पंचायत के गादीटांड के मनोज राय, जमुआ के मलहो गांव के नारायण राय, फ़िटकोरीया पंचायत के मोहम्मद नसरुद्दीन, सदर प्रखंड के जीतपुर पंचायत के जुनेश मुर्मू और बेंगाबाद पूर्वी के दशरथ महतो शामिल हैं.
अनाज की कटौती कर रहा था डीलर
जिन डीलरों को निलंबित किया गया है उनके खिलाफ तीन-चार दिनों के अंदर विभिन्न स्थानों से यह राशन के वितरण में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी. हर शिकायत पर अधिकारी जांच कर रहे थे. बीते गुरुवार को भी सदर प्रखंड के जीतपुर पंचायत से इसी प्रकार की शिकायत मिली. मुखिया और ग्रामीणों की शिकायत पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी पहुंचे और जांच पड़ताल की. जांच के बाद पाया गया कि डीलर ने समय पर अनाज का वितरण नहीं किया है. अनाज की मात्रा में भी कटौती की जा रही है. जिसके आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल संबंधित डीलर जुनेश मुर्मू को निलंबित करते हुए बगल के डीलर प्रवीण कुमार मुर्मू को यह दुकान टैग कर दिया.