गिरिडीहः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के नियंत्रण को लेकर की गई लॉकडाउन से गरीबों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. वहीं, आर्थिक अभाव में उन्हें दो वक्त की रोटी भी नहीं मिल रही है. ऐसा ही मामला सरिया प्रखंड के बागोडीह से सामने आया है. जिसके बाद प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए वैसे परिवारों की सुध लेते हुए खाद्य सामग्री मुहैया करायी.
बता दें कि जिले के बगोदर में कुछ ऐसे परिवार हैं जिनको खाद्य सामग्री नहीं मिली है. जिसके बाद इसकी सूचना मिलने पर एसडीएम रामकुमार मंडल दलबल के साथ बागोडीह पहुंचे और वैसे परिवारों से रूबरू हुए जिन्हें दो वक्त की रोटी भी नहीं मिल पा रही है. एसडीएम ने कहा कि वास्तव में बागोडीह के कुछ परिवार वंचित वर्ग की श्रेणी में हैं. वैसे परिवारों को फिलहाल खाद्य सामग्री मुहैया करा दी गई है. पेंशन सहित अन्य प्रकार की सरकारी सुविधाओं को भी वंचित परिवारों को दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- धनबाद में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज, डीसी ने की पुष्टि
एसडीएम ने कहा कि गांव में दीदी किचन भी संचालित है. दीदी किचन को लेकर भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया है. ताकि वे दीदी किचन में भी जाकर खाना खा सकते हैं. इधर, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार ने भी बागोडीह पहुंचकर वैसे परिवारों से रूबरू हुए और अपने स्तर से उन्होंने खाद्य सामग्री प्रदान किया.