गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के विभिन्न दुर्गा मंदिरों का प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार को निरीक्षण किया. इस दौरान वहां की विधि व्यवस्था का जायजा लिया. मौके पर एसडीएम के साथ सीओ आशुतोष कुमार ओझा और थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें-लखीसराय: केंद्रीय मंत्रियों ने गिनाई केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां
निरीक्षण के दौरान गिरिडीह एसडीएम राम कुमार मंडल ने दुर्गा मंदिरों की विधि व्यवस्था का जायजा लेते हुए पूजा कमेटियों को सरकार की गाइडलाइन का पालन कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों में मास्क पहनकर ही प्रवेश करना है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है और भीड़ इकट्ठा नहीं करना है. एसडीएम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि नियमों का उलंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.