गिरिडीहः जिले के औद्योगिक इलाके में संचालित लौह फैक्टरी शिवम ग्रुप में काम के दौरान झुलसे कर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना इलाके के मंगरोडीह निवासी 30 वर्षीय रंजीत राय के रूप में की गई है. सोमवार को रंजीत के शव को बोकारो से गिरिडीह लाया गया. इसके बाद शव के साथ परिजन फैक्टरी के मुख्य द्वार पर पहुंचे और मुआवजा की मांग करने लगे.
इसे भी पढ़ें- बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसा मिस्त्री, विभाग की लापरवाही का मामला
मामले की सूचना डीएसपी मुख्यालय संजय राणा और मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाया. दूसरी तरफ मंगरोडीह के कई लोग और भाकपा माले के लोग पहुंच गए. फैक्टरी प्रबंधन से वार्ता हुई. जिसके बाद परिजनों को 15 लाख 12 हजार और अंतिम संस्कार के लिए 70 हजार देने की सहमति बनी. बता दें कि कुछ दिन पूर्व काम के दौरान रंजीत झुलस गया था. बाद में उसे इलाज के लिए बोकारो में भर्ती कराया गया था. यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.