ETV Bharat / state

सरिया प्रमुख ने अंचल कर्मचारियों से किया दुर्व्यवहार, कर्मचारियों ने सीओ से की कार्रवाई की मांग - निवर्तमान प्रमुख रामपति प्रसाद

गिरिडीह के सरिया के निवर्तमान प्रमुख रामपति प्रसाद की ओर से सोमवार को सरिया अंचल कार्यालय पहुंचकर चार कर्मचारियों से दुर्व्यवहार किया गया. इसे लेकर कर्मचारियों ने मामले की शिकायत सरिया सीओ से की. इसके साथ ही उचित कार्रवाई की मांग की.

saria chief misbehaved with block staff in giridih
सरिया प्रखंड
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 4:59 PM IST

गिरिडीह: जिले के सरिया के निवर्तमान प्रमुख रामपति प्रसाद की ओर से सोमवार को सरिया अंचल कार्यालय पहुंचकर चार कर्मचारियों से दुर्व्यवहार किया गया. इसे लेकर कर्मचारियों की ओर से मामले की शिकायत सरिया सीओ से की गई है. इसके साथ ही मामले में उचित कार्रवाई की मांग की.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीहः भू-माफिया के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, भाकपा माले ने किया प्रदर्शन

निवर्तमान प्रमुख के साथ चार-पांच अन्य के खिलाफ यह आरोप लगाया गया है. सरिया सीओ ने सरिया थाना पुलिस को मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. सरिया अंचल के कर्मचारियों में सौरभ कुमार भगत, तौकीर आलम, नंदकिशोर हांसदा और राजेश कुमार रवानी ने कहा कि सोमवार को दोपहर में वे सभी कार्यालय में बैठकर अपने कार्यों का निपटारा कर रहे थे. इसी बीच निवर्तमान प्रमुख चार-पांच अन्य लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने लगे, वे मारने के लिए आगे बढ़ रहे थे. उन्होंने कहा कि इनके ओर से पूर्व में भी अनैतिक कार्यों के लिए दबाव बनाया गया था. इस घटना के बाद सभी तनाव में हैं. इससे विभागीय कार्यों के निपटारे में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

गिरिडीह: जिले के सरिया के निवर्तमान प्रमुख रामपति प्रसाद की ओर से सोमवार को सरिया अंचल कार्यालय पहुंचकर चार कर्मचारियों से दुर्व्यवहार किया गया. इसे लेकर कर्मचारियों की ओर से मामले की शिकायत सरिया सीओ से की गई है. इसके साथ ही मामले में उचित कार्रवाई की मांग की.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीहः भू-माफिया के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, भाकपा माले ने किया प्रदर्शन

निवर्तमान प्रमुख के साथ चार-पांच अन्य के खिलाफ यह आरोप लगाया गया है. सरिया सीओ ने सरिया थाना पुलिस को मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. सरिया अंचल के कर्मचारियों में सौरभ कुमार भगत, तौकीर आलम, नंदकिशोर हांसदा और राजेश कुमार रवानी ने कहा कि सोमवार को दोपहर में वे सभी कार्यालय में बैठकर अपने कार्यों का निपटारा कर रहे थे. इसी बीच निवर्तमान प्रमुख चार-पांच अन्य लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने लगे, वे मारने के लिए आगे बढ़ रहे थे. उन्होंने कहा कि इनके ओर से पूर्व में भी अनैतिक कार्यों के लिए दबाव बनाया गया था. इस घटना के बाद सभी तनाव में हैं. इससे विभागीय कार्यों के निपटारे में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.