गिरिडीह: जिला के बगोदर और सरिया प्रखंड के सहियाओं का धरना सोमवार को 22वें दिन भी जारी रहा. अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर सहियाओं ने अनिश्चितकालीन धरना दिया है. सहियाओं के द्वारा सहिया कोड और लंबित मानदेय का भुगतान किए जाने की मांग की जा रही है. अनिश्चितकालीन धरना पर बैठी सहियाओं का कहना है कि बगोदर और सरिया प्रखंड के 76 सहियाओं का चयन चार साल पहले किया गया है, लेकिन अबतक कोड नहीं दिया गया है. इसके कारण सहियाओं को मानदेय के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है.
इन मांगों को लेकर इसके पहले भी सहियाओं के द्वारा दो बार धरना दिया जा चुका है, लेकिन अबतक अधिकारियों और प्रतिनिधियों के द्वारा कोड से वंचित सहियाओं को सिर्फ आश्वासन ही मिला है. ऐसे में सहियाओं का अधिकारियों और प्रतिनिधियों के आश्वासन पर से विश्वास उठता जा रहा है. सहियाओं का कहना है कि अब वे आश्वासन पर धरना समाप्त नहीं करेंगी. इसके लिए उन्हें जबतक धरना पर बैठना पड़ेगा, वे बैठने के लिए तैयार हैं. कोड और मानदेय का मामला समाधान होने के बाद ही अब वे धरना से उठेंगीं.
धरने के बीच दो सहियाओं ने दिया बच्चे को जन्म: धरना पर बैठीं सहियाओं के सामने भी काफी समस्याएं हैं, लेकिन धरना देने को मजबूर हैं. इस धरने के बीच ही दो प्रेग्नेंट सहियाओं ने बच्चे को जन्म दिया है. प्रेग्नेंट सहियाएं धरना पर थीं और उन्हें जब प्रसव पीड़ा होने लगा तब उन्हें बगोदर सीएचसी में भर्ती कराया गया था, फिर सहियाओं ने बच्चों को जन्म दिया था. धरना पर बैठीं सहियाओं के सामने खुले में शौच जाने की भी लाचारी है. इसके अलावा बिजली कटने पर अंधेरे में रात बिताने की मजबूरी भी है.