बगोदर, गिरिडीह: बगोदर और सरिया प्रखंड की 76 सहियाओं के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. बगोदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय कैंपस में सरिया संघ के बैनर तले सहियाओं के द्वारा टेंट लगाकर धरना दिया जा रहा है. कुछ सहियाओं के गोद में छोटे-छोटे बच्चे भी हैं और इसी टेंट के नीचे महिलाओं धरने पर दिन-रात बैठी हुई हैं. सहियाओं का कहना है कि अब आश्वासन नहीं बल्कि उन्हें कोड चाहिए.
धरने पर बैठी सहियाओं का कहना है कि 5- 6 साल पहले बगोदर और सरिया प्रखंड के 76 सहियाओं का चयन हुआ था और उनसे कार्य भी लिया जा रहा है. इसके बावजूद अब तक उन्हें कोड नहीं दिया गया है. इससे मानदेय के लाभ से सहियाओं को वंचित रहना पड़ रहा है. सहियाओं ने कहा है कि इसके पहले भी इस मांग को लेकर वे दो बार धरना दे चुकी हैं, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है, उनकी मांगें नहीं मानी गई हैं.
सहियाओं का कहना है कि इस बार आश्वासन नहीं बल्कि वे को लेकर ही अपना धरना समाप्त करेंगी. धरने पर बैठी सहिया सोनी कुमारी ने बताया कि इस बार कोड मिलने के बाद ही धरना समाप्त होगा, इसके लिए कितने ही दिन क्यों नहीं प्रदर्शन पर बैठना पड़े वे बैठी रहेंगी. उन्होंने बताया कि बताया कि को़ के अलावा लंबित प्रोत्साहन राशि का भुगतान किए जाने की भी मांग की जा रही है. प्रदर्शन कर रही सहियाओं का कहना है कि बगोदर और सरिया प्रखंड के 76 सहियाओं का चयन 2016 से 18 के बीच हुआ है. इस दौरान उनसे कार्य भी लिया जा रहा है. मगर कोड नहीं दिया जा रहा है.