गिरिडीह: जिले के बगोदर प्रखंड परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिसमें सरिया एसडीएम राम कुमार मंडल और बगोदर बीडीओ रवींद्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
युवक-युवतियों को प्रशिक्षण
बगोदर प्रखंड परिसर में जेएसएलपीएस की ओर से गुरुवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें 10 कंपनियों की ओर से स्टॉल लगाए गए थे. इस दौरान बगोदर और सरिया प्रखंड के 14 सौ बेरोजगार युवक-युवतियों ने अपना निबंधन कराया. निबंधन कराने वाले युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देकर रोजगार मुहैया करायी जाएगी.
14 सौ से अधिक बेरोजगारों ने कराया निबंधन
बीडीओ रवींद्र कुमार ने बताया कि झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग और दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत 1 दिनी रोजगार मेला का आयोजन किया गया था. जिसमें क्षेत्र के 14 सौ से भी अधिक बेरोजगारों ने निबंधन कराया है. निबंधन कराने वाले बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने की दिशा में कार्य किए जाएंगे.