गिरिडीह: बैंक ऑफ इंडिया के बीसी और मनरेगा ऑपरेटर के घर पर गुरुवार रात डकैतों ने धावा बोल दिया. यहां अपराधियों ने घरवालों से मारपीट की और मोबाइल, लैपटॉप समेत कई सामान लूट लिए. इस बीच परिवार के कुछ सदस्यों ने हिम्मत कर विरोध जताया तो अपराधी भागे, लेकिन जाते वक्त दहशत फैलाने के लिए घर के बाहर बम विस्फोट किया.
ये भी पढ़ें-मधुपुर का रण: महागठबंधन की तरफ से ताल ठोंक रहे हफीजुल अंसारी, एनडीए प्रत्याशी पर सस्पेंस बरकरार
वारदात तिसरी थाना इलाके के नईटांड गांव में हुई. यहां टहलु दास का परिवार रहता है. टहलु बैंक ऑफ इंडिया में बीसी हैं, जबकि टहलु का भाई भिखारी दास मनरेगा में ऑपरेटर पद पर कार्यरत है. पीड़ितों के मुताबिक गुरुवार रात लगभग 8 बजे घर के सभी सदस्य थे, उसी दौरान हथियार से लैश अपराधी गांव में आ धमके. अपराधियों ने पहले गांववालों से बीसी टहलु के घर की जानकारी ली. इसके बाद रिवाल्वर दिखाकर ग्रामीणों को घर के अंदर जाने को कहा. यहां के बाद अपराधी टहलु के घर में घुसे और लूटपाट करने लगे
डकैतों से भिड़े घरवाले
इस बीच टहलु के पिता केशव दास ने हिम्मत की और अपराधियों से भिड़ गए. इस दौरान अपराधियों ने डंडे से केशव के सिर पर वार भी किया पर वे उनसे जूझते रहे. इसके बाद घर के दूसरे सदस्यों ने भी हिम्मत की और अपराधियों से भिड़ गए. घरवालों की हिम्मत देखकर अपराधी डरे और भागने लगे. अपराधियों ने जाते वक्त घर के बाहर दो बम भी फोड़े. पीड़ितों का कहना है कि हथियार से लैस 6 से 8 अपराधी वहां आए थे और सभी ने मुंह कपड़े से बांधे हुए थे.