गिरिडीह: मुफस्सिल थाना इलाके के सिरसिया में एक साइकिल सवार को ट्रक ने कुचल दिया. इस घटना में साइकिल पर सवार छात्र उज्ज्वल राय की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक को लेकर चालक भागने लगा लेकिन रास्ते में स्थानीय युवकों ने ट्रक व उसके चालक को धर-दबोचा. पकड़े गए चालक का नाम गोवर्धन पंडित बताया जा रहा है जो खुद को पचम्बा निवासी बता रहा है.
ऐसे हुआ हादसा
बताया जाता है कि मृतक उज्ज्वल मूलतः देवरी प्रखण्ड क्षेत्र का रहनेवाला है. गिरिडीह में भी उसके परिजन का मकान है. वह गिरिडीह शहर में ही रहकर पढ़ाई कर रहा था. सोमवार को ट्यूशन पढ़कर लौट रहा था तभी यह हादसा हो गया. सड़क दुर्घटना की यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. सीसीटीवी में साफ देखा जा रहा है कि मृतक अपने एक अन्य साथी के साथ अलग-साइकिल से जा रहा है और वह जैसे ही गली से निकलता है वैसे ही एक ट्रक उसे कुचल देता है.
ये भी पढ़ें- रामगढ़ में सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर
लोगों ने किया हंगामा
घटना के बाद मृतक के परिजन व स्थानीय लोगों ने हंगामा कर दिया. लोग ट्रक चालक पर सख्त कार्यवाई की मांग कर रहे थे. वहीं लोग मुआवजा को लेकर भी अड़े हुए थे. मामले की सूचना पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, गांडेय इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. घंटों तक मशक्कत की गई, लोगों को समझाया गया. सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने का वादा किया गया जिसके बाद लोग माने.