ETV Bharat / state

15 लाख का इनामी नक्सली कृष्णा गया जेल, सीसीएम विवेक के संदर्भ में दी महत्वपूर्ण जानकारी - Giridih News

गिरिडीह पुलिस की गिरफ्त में आये नक्सली कृष्णा हांसदा ने नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी दी है. इससे मिली जानकारी पर क्षेत्र में पुलिस का अभियान जारी है. मंगलवार को पुलिस ने इस इनामी नक्सली को जेल भेज दिया.

Rewarded Naxalite Krishna Hansda sent Jail
मीडिया के समक्ष लाया गया नक्सली कृष्णा हांसदा
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 5:13 PM IST

Updated : Jan 17, 2023, 5:42 PM IST

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: गिरफ्त में आये 15 लाख के इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा उर्फ सौरव उर्फ अविनाश को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. जेल भेजने से पहले उसे मीडिया के समक्ष लाया गया, जहां एसपी अमित रेणु ने इस सफलता की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कृष्णा को लुसियो जंगल से गिरफ्तार किया गया था. इसके पास से हथियार व नक्सली साहित्य बरामद किया गया था. वहीं, लेवी के नाम पर वसूला गया 2 लाख रुपया भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें: पारसनाथ इलाके में आतंक का दूसरा नाम, जानिए कौन है 15 लाख का इनामी कृष्णा मांझी जिसे पुलिस ने दबोचा

एसपी ने बताया कि कृष्णा भाकपा माओवादी रिजनल कमेटी का मेम्बर है, जिसपर 15 लाख का इनाम भी है. नक्सली कृष्णा, भाकपा माओवादी सेंट्रल कमेटी का मेम्बर 1 करोड़ का इनामी विवेक उर्फ प्रयाग का काफी करीबी भी रहा है. पूछताछ में कृष्णा ने विवेक के संदर्भ में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी है. इस जानकारी पर पुलिस व सीआरपीएफ की टीम छापेमारी कर रही है.


निशानदेही पर मिला बंकर: पिछले दिनों पकड़े गए इस इनामी नक्सली की निशानदेही पर पारसनाथ की तराई के अलावा पारसनाथ पर्वत के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में बंकर भी मिला जहां नक्सलियों के कई सामान की बरामदगी भी की. एसपी ने बताया कि कृष्णा की गिरफ्तारी से पारसनाथ इलाके में शांति होगी. इस क्षेत्र की नक्सल गतिविधि पर भी विराम लगेगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा अन्य नक्सलियों की खोज की जा रही है.


55 कांड हैं अंकित: एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ गिरिडीह के पीरटांड़ में 14, मधुबन में 15, खुखरा में 03, बिरनी में 01, मुफ्फसिल में 01, निमियाघाट में 08, डुमरी में 10, बेंगाबाद में 01, बोकारो में नावाडीह में 01 तो धनबाद के तोपचांची में 01 कांड दर्ज है. इस तरह से नक्सली कृष्णा पर कुल 55 कांड दर्ज हैं.


अभियान में शामिल अधिकारी-कर्मी: एसपी ने बताया कि इस नक्सली को पकड़ने में सीआरपीएफ के अलावा एएसपी अभियान गुलशन तिर्की, डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार, इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, डुमरी थाना प्रभारी गोपाल कुमार महतो, निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार, पीरटांड़ थाना प्रभारी डिलशन बिरुआ, मधुबन थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह, पुअनि पवन कुमार, अनीश कुमार, गौरव भगत, अजित कुमार के साथ सैट के बल शामिल थे.

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: गिरफ्त में आये 15 लाख के इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा उर्फ सौरव उर्फ अविनाश को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. जेल भेजने से पहले उसे मीडिया के समक्ष लाया गया, जहां एसपी अमित रेणु ने इस सफलता की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कृष्णा को लुसियो जंगल से गिरफ्तार किया गया था. इसके पास से हथियार व नक्सली साहित्य बरामद किया गया था. वहीं, लेवी के नाम पर वसूला गया 2 लाख रुपया भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें: पारसनाथ इलाके में आतंक का दूसरा नाम, जानिए कौन है 15 लाख का इनामी कृष्णा मांझी जिसे पुलिस ने दबोचा

एसपी ने बताया कि कृष्णा भाकपा माओवादी रिजनल कमेटी का मेम्बर है, जिसपर 15 लाख का इनाम भी है. नक्सली कृष्णा, भाकपा माओवादी सेंट्रल कमेटी का मेम्बर 1 करोड़ का इनामी विवेक उर्फ प्रयाग का काफी करीबी भी रहा है. पूछताछ में कृष्णा ने विवेक के संदर्भ में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी है. इस जानकारी पर पुलिस व सीआरपीएफ की टीम छापेमारी कर रही है.


निशानदेही पर मिला बंकर: पिछले दिनों पकड़े गए इस इनामी नक्सली की निशानदेही पर पारसनाथ की तराई के अलावा पारसनाथ पर्वत के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में बंकर भी मिला जहां नक्सलियों के कई सामान की बरामदगी भी की. एसपी ने बताया कि कृष्णा की गिरफ्तारी से पारसनाथ इलाके में शांति होगी. इस क्षेत्र की नक्सल गतिविधि पर भी विराम लगेगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा अन्य नक्सलियों की खोज की जा रही है.


55 कांड हैं अंकित: एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ गिरिडीह के पीरटांड़ में 14, मधुबन में 15, खुखरा में 03, बिरनी में 01, मुफ्फसिल में 01, निमियाघाट में 08, डुमरी में 10, बेंगाबाद में 01, बोकारो में नावाडीह में 01 तो धनबाद के तोपचांची में 01 कांड दर्ज है. इस तरह से नक्सली कृष्णा पर कुल 55 कांड दर्ज हैं.


अभियान में शामिल अधिकारी-कर्मी: एसपी ने बताया कि इस नक्सली को पकड़ने में सीआरपीएफ के अलावा एएसपी अभियान गुलशन तिर्की, डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार, इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, डुमरी थाना प्रभारी गोपाल कुमार महतो, निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार, पीरटांड़ थाना प्रभारी डिलशन बिरुआ, मधुबन थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह, पुअनि पवन कुमार, अनीश कुमार, गौरव भगत, अजित कुमार के साथ सैट के बल शामिल थे.

Last Updated : Jan 17, 2023, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.