गिरिडीह: चोरी के मोटर पंप के साथ बिरनी थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में बिरनी थाना इलाके के कसकूटैया निवासी सुल्तान अंसारी और परसबनी निवासी रामजी रविदास शामिल हैं. दोनों की निशानदेही पर पानी पटाने का 8 पीस मोटर बरामद किया गया है.
मोटर पंप की चोरी
मामले की जानकारी बगोदर-सरिया एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो ने बुधवार को बिरनी थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि 13 जनवरी की रात को धरमपुर निवासी प्रसादी महतो के मोटर पंप की चोरी कर ली गई. इस मामले में 14 जनवरी को प्रसादी ने थाना में लिखित शिकायत भी की, जिसके बाद एक टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की.
ये भी पढ़ें-धनबाद के समाजसेवी ने एक लड़की को पहुंचाया उसके घर, दलाल ने दिल्ली ले जाकर बेचा था
तीसरे की खोज में पुलिस
इस बीच ग्रामीणों ने बाइक के साथ सुल्तान नाम के एक आरोपी को पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया, जिसके बयान पर रामजी नाम के दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया. जब दोनों से पूछताछ की गई तो यह पता चला कि इस कांड में द्वारपहरी गांव का रहनेवाला जीतू पंडित भी शामिल है. जीतू के घर से चोरी का पंप बरामद किया गया है.
8 पंप बरामद
दोनों की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर कुल 8 पंप बरामद किया गया. इसके अलावा एक बाइक, सेक्सन पाइप काटने में उपर्युक्त आरी और ताला तोड़ने का रड बरामद किया गया है. बताया जाता है कि इस घटना में शामिल जीतू फरार है जिसकी भी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.