ETV Bharat / state

सौ घंटे बाद शुरू हुआ कोनार परियोजना के मरम्मती का काम, उद्घाटन के 16 घंटे में बहा था नहर का तटबंध - कोनार नहर परियोजना

गिरिडीह में कोनार नहर के बह जाने के सौ घंटे बाद परियोजना के मरम्मती का कार्य शुरू हो गया है. डुमरी डिवीजन के अधिकारियों की देखरेख में मरम्मती का कार्य किया जा रहा है.

मरम्मती का काम
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 8:31 PM IST

गिरिडीहः जिले के बगोदर प्रखंड में कोनार नहर परियोजना के बह जाने के सौ घंटे बाद मरम्मती कार्य शुरू हो गया है. 40 साल पुराने कोनार नहर के उद्घाटन के16 घंटे बाद ही नहर का बह जाने का मामला सूबे में इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है.

देखें वीडियो


अधिकारियों की देखरेख में मरम्मती का कार्य शुरू
नहर बहने के सौ घंटे बाद मरम्मती शुरू हो गया है. कोनार नहर परियोजना डुमरी डिवीजन के अधिकारियों की देखरेख में मरम्मती का कार्य किया जा रहा है. विभाग ने मरम्मती का कार्य चार- पांच दिनों में पूरा करने का दावा किया है. सहायक अभियंता राहुल कुमार ने बताया कि फिलहाल मिट्टी भरकर तटबंध की मरम्मत की जा रही है.

यह भी पढ़ें- रांची रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था ठप, वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर मजदूर
फसलों की बर्बादी की क्षतिपूर्ति का होगा भुगतान
मरम्मती कार्य का बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने जाएजा लिया. उन्होंने कहा कि नहर के पानी से जिन किसानों की फसलों बर्बाद हुई है उन्हें भी क्षतिपूर्ति का भुगतान किया जाएगा. कोनार नहर के बहने से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा था. बगोदर प्रखंड के कुसमरजा के निकट घोसको के पास कच्चा नहर का तटबंध 28 अगस्त को देर रात टूट गया था. इससे नहर का पानी खेतों में चला गया और मकई की तैयार फसल सहित धान की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा था.

सीएम ने किया था नहर का उद्घाटन
उतरी छोटानागपुर का बहुप्रतीक्षित कोनार नहर सिंचाई परियोजना का सीएम रघुवर दास ने 28 अगस्त को उद्घाटन किया था. विष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो से सटे बिलंडी के पास उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया था. इलाके की बहुप्रतीक्षित योजना का उद्घाटन 40 साल में किया गया था. इससे किसानों में खुशी की लहर थी, लेकिन कुसमरजा पंचायत के घोसको, खटैया, बरवाडीह जैसे गांव के सैकड़ों किसानों के लिए यह खुशी कुछ हीं घंटे बाद निराशा में बदल गई थी.

गिरिडीहः जिले के बगोदर प्रखंड में कोनार नहर परियोजना के बह जाने के सौ घंटे बाद मरम्मती कार्य शुरू हो गया है. 40 साल पुराने कोनार नहर के उद्घाटन के16 घंटे बाद ही नहर का बह जाने का मामला सूबे में इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है.

देखें वीडियो


अधिकारियों की देखरेख में मरम्मती का कार्य शुरू
नहर बहने के सौ घंटे बाद मरम्मती शुरू हो गया है. कोनार नहर परियोजना डुमरी डिवीजन के अधिकारियों की देखरेख में मरम्मती का कार्य किया जा रहा है. विभाग ने मरम्मती का कार्य चार- पांच दिनों में पूरा करने का दावा किया है. सहायक अभियंता राहुल कुमार ने बताया कि फिलहाल मिट्टी भरकर तटबंध की मरम्मत की जा रही है.

यह भी पढ़ें- रांची रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था ठप, वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर मजदूर
फसलों की बर्बादी की क्षतिपूर्ति का होगा भुगतान
मरम्मती कार्य का बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने जाएजा लिया. उन्होंने कहा कि नहर के पानी से जिन किसानों की फसलों बर्बाद हुई है उन्हें भी क्षतिपूर्ति का भुगतान किया जाएगा. कोनार नहर के बहने से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा था. बगोदर प्रखंड के कुसमरजा के निकट घोसको के पास कच्चा नहर का तटबंध 28 अगस्त को देर रात टूट गया था. इससे नहर का पानी खेतों में चला गया और मकई की तैयार फसल सहित धान की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा था.

सीएम ने किया था नहर का उद्घाटन
उतरी छोटानागपुर का बहुप्रतीक्षित कोनार नहर सिंचाई परियोजना का सीएम रघुवर दास ने 28 अगस्त को उद्घाटन किया था. विष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो से सटे बिलंडी के पास उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया था. इलाके की बहुप्रतीक्षित योजना का उद्घाटन 40 साल में किया गया था. इससे किसानों में खुशी की लहर थी, लेकिन कुसमरजा पंचायत के घोसको, खटैया, बरवाडीह जैसे गांव के सैकड़ों किसानों के लिए यह खुशी कुछ हीं घंटे बाद निराशा में बदल गई थी.

Intro:उद्घाटन के 16 घंटे में बहा था नहर का तटबंध, सौ घंटे बाद शुरू हुआ मरम्मती

बगोदर/गिरिडीह


Body:बगोदर/गिरिडीहः 40 साल पुरानी कोनार नहर का उद्घाटन और उद्घाटन के 16 घंटे बाद नहर का बह जाने का मामला सूबे में इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ. इसी बीच नहर बहने के सौ घंटे बाद नहर के टूटे तटबंध की मरम्मती यानी चौथे दिन रविवार को शुरू हो गया है. कोनार नहर परियोजना डुमरी डिवीजन के अधिकारियों की देखरेख में मरम्मती का कार्य किया जा रहा है. विभाग ने मरम्मती का कार्य चार- पांच दिनों में पूरा करने का दावा किया है. सहायक अभियंता राहुल कुमार माल्तो ने बताया कि फिलहाल मिट्टी भरकर नहर के टूटे तटबंध की मरम्मती की जा रही है. बताया कि चार- पांच दिनों में मरम्मती का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इधर मरम्मती कार्य का बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने जाएजा लिया. उन्होंने कहा कि नहर के पानी से जिन किसानों के फसलों की बर्बादी हुई है उन्हें भी क्षतिपूर्ति का भुगतान किया जाएगा. बता दें कि उद्घाटन के महज 16 घंटे के अंदर कोनार नहर बह गया था. इससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा था. बगोदर प्रखंड के कुसमरजा के निकट घोसको के पास कच्चा नहर का तटबंध 28 अगस्त को देर रात्रि में हीं टूट गया था. इससे नहर का पानी खेतों में चले जाने से मकई के तैयार फसलें सहित धान की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा था. किसानों के अनुसार लाखों रूपए का नुकसान किसानों को हुआ था.


सीएम ने किया था नहर का उद्घाटन

उतरी छोटानागपुर का बहुप्रतीक्षित कोनार नहर सिंचाई परियोजना का सीएम रघुवर दास ने 28 अगस्त को उद्घाटन किया था. बिष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो से सटे बिलंडी के पास उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया था. बता दें कि इलाके की बहुप्रतीक्षित इस योजना का उद्घाटन 40 साल में किया गया था. इससे किसानों में खुशी की लहर थी. लेकिन कुसमरजा पंचायत के घोसको, खटैया, बरवाडीह आदि गांव के सैकड़ों किसानों के लिए यह खुशी कुछ हीं घंटे बाद निराशा में बदल गया था.









Conclusion:विधायक नागेंद्र महतो

सहायक अभियंता राहुल कुमार माल्तो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.