गिरिडीह/निरसा: बगोदर प्रखंड क्षेत्र में रक्षाबंधन का पर्व परंपरागत तरीके से मनाया गया. बहनों ने भाइयों की कलाई में रक्षासूत्र बांधकर उनके लिए मंगल भविष्य की कामना की. भाइयों ने भी बहनों की रक्षा करने का वचन दिया. वहीं मैधन के केंद्रीय विद्यालय में बच्चों ने केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को राखी बांधी और जवानों ने देश सुरक्षा की शपत ली.
रक्षाबंधन को लेकर छोटे-छोटे बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला. बगोदर प्रखंड के अलावा सरिया और बिरनी प्रखंड क्षेत्र में भी रक्षाबंधन का पर्व परंपरागत तरीके से मनाया गया. वहीं बच्चों ने खुद से रंग बिरंगी राखी बनाई और भाई बहन का अटूट बंधन और स्नेह का पर्व रक्षाबंधन देश के जवानों के साथ मनाने का संकल्प लिया.
ये भी देखें- आपसी रंजिश में दो लोगों पर हमला, इलाज के दौरान दोनों ने तोड़ा दम
वहीं बच्चों ने सुरक्षा बल के जवानों को संकल्प दिलाया कि देश पर मर मिटने वाले जवान हमारे वतन के साथ-साथ हम बहनों की भी रक्षा सदैव करेंगे.