गिरिडीह: बगोदर के सरिया वन विभाग की टीम ने सोमवार को बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के चिहुंटिया में अवैध रूप से संचालित आरा मिल में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान भारी मात्रा में लकड़ियां सहित अन्य सामानों को जब्त किया गया.
ये भी पढ़ें-25 दिनों में गैंगरेप-हत्या मामले में सुनवाई पूरी, मंगलवार को आ सकता है फैसला
मामले में रेंजर अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने अवैध रूप से चल रहे आरा मिल, एक बाइक, एक स्कूटी, एक जनरेटर सहित भारी मात्रा में विभिन्न प्रजातियों की लकड़ी बरामद की है. बरामद सामानों को सरिया रेंज ऑफिस में रखा गया है. मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. वन विभाग आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.