ETV Bharat / state

Giridih News: 15 हजार टन कोयला का दिया ऑफर, जल्द शुरू होगा रोड सेल, गिरिडीह माइंस खुलने के आसार बढ़े - गिरिडीह में सीसीएल

चार वर्ष बाद गिरिडीह कोलियरी का कबरीबाद माइंस खुला और उत्पादन भी शुरू हो गया है. अब यहां के लोग रोड सेल का इंतजार कर रहे हैं ताकि आम लोगों को काम मिल सके. इस बीच 15 हजार टन कोयला का ऑफर सीसीएल ने दे दिया है.

Production started in Kabirabad Mines of Giridih
Production started in Kabirabad Mines of Giridih
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 8:04 AM IST

Updated : Mar 16, 2023, 8:14 AM IST

मनोज कुमार अग्रवाल, जीएम

गिरिडीहः चार वर्षों से बंद पड़े सीसीएल गिरिडीह परियोजना का कबरीबाद माइंस 25 फरवरी को ही खुल गया. माइंस खुलते ही कोयला का उत्पादन युद्ध स्तर पर हो रहा है. पिछले 18 दिनों में लगभग 75 हजार टन कोयला का उत्पादन हो चुका है. जबकि 31 मार्च तक लगभग डेढ़ लाख टन कोयला उत्पादित करने का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ेंः Giridih News: गिरिडीह में होली के साथ मनी दीवाली, नारियल फोड़ते ही गूंजने लगी भारी मशीनों की आवाज

इस बीच लोग रोड सेल का इंतजार कर रहे हैं. ट्रक ऑनर से लेकर चालक, सह चालक व असंगठित मजदूर को इसी लोकल सेल का इंतजार है. लोकल सेल शुरू होते ही इन्हें रोजगार मिलेगा. यह इंतजार अब समाप्त होने वाला है. जल्द ही रोड सेल शुरू होगा. इसकी जानकारी ढोरी के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने दी. बताया कि अभी 15 हजार टन का ऑफर दिया गया है. जल्द ही इसका ई ऑक्सन होगा और रोड सेल शुरू हो जाएगा.

आगामी वित्तीय वर्ष में शुरू होगा गिरिडीह माइंसः जीएम मनोज अग्रवाल ने बताया कि कबरीबाद माइंस के शुरू होने के बाद हमलोगों का लक्ष्य गिरिडीह माइंस को शुरू करना है. इसकी प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है. सारी प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद उम्मीद है कि यह माइंस 2023-24 के वित्तीय वर्ष में आरम्भ हो जाएगा.

संचालित होगी विकास योजनाः जीएम ने बताया कि कबरीबाद माइंस के आरम्भ होने के बाद से सीएसआर फंड द्वारा क्षेत्र में विकास के कई कार्य संचालित होंगे. अभी हाल में ही इसी फंड से सिलाई मशीन समेत कई सामान का वितरण किया गया है. आगे भी कई कार्य होंगे.

अधिकारियों संग की बैठकः गिरिडीह पहुंचे जीएम ने अधिकारियों संग बैठक भी की. बैठक में कोयला उत्पादन, डिस्पैच, रैक लोडिंग समेत अन्य विषय पर चर्चा की गई. बैठक में पीओ एसके सिंह, एसओ पर्सनल प्रतुल कुमार, एसओ सिविल उज्ज्वल सिंह, एनके सिंह, प्रशांत सिंह, विवेक प्रजापति, राजीव पटेल मुख्य रूप से मौजूद थे.

मनोज कुमार अग्रवाल, जीएम

गिरिडीहः चार वर्षों से बंद पड़े सीसीएल गिरिडीह परियोजना का कबरीबाद माइंस 25 फरवरी को ही खुल गया. माइंस खुलते ही कोयला का उत्पादन युद्ध स्तर पर हो रहा है. पिछले 18 दिनों में लगभग 75 हजार टन कोयला का उत्पादन हो चुका है. जबकि 31 मार्च तक लगभग डेढ़ लाख टन कोयला उत्पादित करने का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ेंः Giridih News: गिरिडीह में होली के साथ मनी दीवाली, नारियल फोड़ते ही गूंजने लगी भारी मशीनों की आवाज

इस बीच लोग रोड सेल का इंतजार कर रहे हैं. ट्रक ऑनर से लेकर चालक, सह चालक व असंगठित मजदूर को इसी लोकल सेल का इंतजार है. लोकल सेल शुरू होते ही इन्हें रोजगार मिलेगा. यह इंतजार अब समाप्त होने वाला है. जल्द ही रोड सेल शुरू होगा. इसकी जानकारी ढोरी के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने दी. बताया कि अभी 15 हजार टन का ऑफर दिया गया है. जल्द ही इसका ई ऑक्सन होगा और रोड सेल शुरू हो जाएगा.

आगामी वित्तीय वर्ष में शुरू होगा गिरिडीह माइंसः जीएम मनोज अग्रवाल ने बताया कि कबरीबाद माइंस के शुरू होने के बाद हमलोगों का लक्ष्य गिरिडीह माइंस को शुरू करना है. इसकी प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है. सारी प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद उम्मीद है कि यह माइंस 2023-24 के वित्तीय वर्ष में आरम्भ हो जाएगा.

संचालित होगी विकास योजनाः जीएम ने बताया कि कबरीबाद माइंस के आरम्भ होने के बाद से सीएसआर फंड द्वारा क्षेत्र में विकास के कई कार्य संचालित होंगे. अभी हाल में ही इसी फंड से सिलाई मशीन समेत कई सामान का वितरण किया गया है. आगे भी कई कार्य होंगे.

अधिकारियों संग की बैठकः गिरिडीह पहुंचे जीएम ने अधिकारियों संग बैठक भी की. बैठक में कोयला उत्पादन, डिस्पैच, रैक लोडिंग समेत अन्य विषय पर चर्चा की गई. बैठक में पीओ एसके सिंह, एसओ पर्सनल प्रतुल कुमार, एसओ सिविल उज्ज्वल सिंह, एनके सिंह, प्रशांत सिंह, विवेक प्रजापति, राजीव पटेल मुख्य रूप से मौजूद थे.

Last Updated : Mar 16, 2023, 8:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.