ETV Bharat / state

Ramnavami in Giridih: रातभर निकलता रहा जुलूस, अखाड़ों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह में धूमधाम से रामनवमी मनाई जा रही है. यहां जुलूस निकाला जा रहा है तो अखाड़ा का आयोजन भी हो रहा है. अष्टमी की रात को भी जगह जगह से जुलूस निकाला गया. जगह जगह अखाड़ा आयोजित हुआ, जिसमें दूसरे दिन सुबह तक लोग खेल की नुमाइश करते रहे.

design image
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 7:37 AM IST

देखें वीडियो

गिरिडीहः रामनवमी का उत्साह गिरिडीह में चरम पर है. चारों तरफ जय श्रीराम की गूंज सुनाई दे रही है. श्रीराम के जयकार के बीच डंके की गूंज भी सुनाई दे रही है. यहां अष्टमी की रात से ही जगह जगह जुलूस निकाला गया. जुलूस के साथ जगह जगह अखाड़ा का आयोजन भी हुआ. अखाड़ा का आयोजन सुबह तक चलता रहा. अखाड़े में खिलाड़ियों ने परंपरागत खेल का प्रदर्शन भी किया. कोई लाठी, कोई तलवार - भाला से विभिन्न तरह के पैंतरे को दिखाता. खिलाड़ियों के आकर्षक प्रदर्शन पर लोग श्रीराम का नारा भी लगाते.

ये भी पढ़ेंः Ramnavami in Latehar: लातेहार में धूमधाम से निकली शोभायात्रा, आतिशबाजी के बीच जमकर झूमे राम भक्त

बड़ा चौक पर हुआ भव्य आयोजनः जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अखाड़ा कमिटियों का जुटान हुआ. शहर से सटे पचम्बा, पपरवाटांड, महेशलुंडी, सिहोडीह समेत कई स्थानों पर अलग अलग गांव - मोहल्ले से आये खिलाड़ी जुटे और प्रदर्शन किया. शहर के बड़ा चौक में भी कई मोहल्लों और गांव के खिलाड़ियों का जुटान हुआ. यहां देर रात से अहले सुबह तक खिलाड़ी विभिन्न खेल का प्रदर्शन करते रहे.

संगठनों ने किया स्वागतः बड़ा चौक पर अखाड़ा कमिटियों के स्वागत और सम्मान के लिए विभिन्न संगठन के सदस्य तटस्थ रहे. यहां विश्व हिंदू परिषद, मारवाड़ी युवा मंच, माहुरी नवयुवक समिति के अलावा कई संगठनों ने मंच भी बनाया था. मंच को काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया था.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः जुलूस और अखाड़े में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अमित रेणू के नेतृत्व में अधिकारी और जवान डटे रहे. बड़ा चौक पर एसडीएम विशालदीप खलखो, डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, थानेदार रामनारायण चौधरी तो पचंबा में इंस्पेक्टर विनय राम और थानेदार मुकेश दयाल सिंह के साथ कई अधिकारियों ने मोर्चा संभाले रखा. जगह जगह सीआरपीएफ, जैप, सैट, आइआरबी के साथ जिला पुलिस बल के जवान तैनात रहे.

देखें वीडियो

गिरिडीहः रामनवमी का उत्साह गिरिडीह में चरम पर है. चारों तरफ जय श्रीराम की गूंज सुनाई दे रही है. श्रीराम के जयकार के बीच डंके की गूंज भी सुनाई दे रही है. यहां अष्टमी की रात से ही जगह जगह जुलूस निकाला गया. जुलूस के साथ जगह जगह अखाड़ा का आयोजन भी हुआ. अखाड़ा का आयोजन सुबह तक चलता रहा. अखाड़े में खिलाड़ियों ने परंपरागत खेल का प्रदर्शन भी किया. कोई लाठी, कोई तलवार - भाला से विभिन्न तरह के पैंतरे को दिखाता. खिलाड़ियों के आकर्षक प्रदर्शन पर लोग श्रीराम का नारा भी लगाते.

ये भी पढ़ेंः Ramnavami in Latehar: लातेहार में धूमधाम से निकली शोभायात्रा, आतिशबाजी के बीच जमकर झूमे राम भक्त

बड़ा चौक पर हुआ भव्य आयोजनः जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अखाड़ा कमिटियों का जुटान हुआ. शहर से सटे पचम्बा, पपरवाटांड, महेशलुंडी, सिहोडीह समेत कई स्थानों पर अलग अलग गांव - मोहल्ले से आये खिलाड़ी जुटे और प्रदर्शन किया. शहर के बड़ा चौक में भी कई मोहल्लों और गांव के खिलाड़ियों का जुटान हुआ. यहां देर रात से अहले सुबह तक खिलाड़ी विभिन्न खेल का प्रदर्शन करते रहे.

संगठनों ने किया स्वागतः बड़ा चौक पर अखाड़ा कमिटियों के स्वागत और सम्मान के लिए विभिन्न संगठन के सदस्य तटस्थ रहे. यहां विश्व हिंदू परिषद, मारवाड़ी युवा मंच, माहुरी नवयुवक समिति के अलावा कई संगठनों ने मंच भी बनाया था. मंच को काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया था.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः जुलूस और अखाड़े में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अमित रेणू के नेतृत्व में अधिकारी और जवान डटे रहे. बड़ा चौक पर एसडीएम विशालदीप खलखो, डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, थानेदार रामनारायण चौधरी तो पचंबा में इंस्पेक्टर विनय राम और थानेदार मुकेश दयाल सिंह के साथ कई अधिकारियों ने मोर्चा संभाले रखा. जगह जगह सीआरपीएफ, जैप, सैट, आइआरबी के साथ जिला पुलिस बल के जवान तैनात रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.