गिरिडीहः केंद्रीय कारा में बंद एक कैदी ने फांसी लगाकर जान दे दी. वो बगोदर थाना क्षेत्र का रहने वाला था. उस पर लड़की भगाने का आरोप था. बगोदर पुलिस ने कैदी को दो दिन पहले ही जेल भेजा था. कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है.
बताया जा रहा है कि दोपहर के 1 बजे कारा के अंदर बंदियों की गिनती की गई तो सभी कैदी मौजूद थे. इस बीच 2 बजे जेल के अंदर शोर मची कि कैदी मनीष रजक ने शौचालय के पाइप में फांसी लगा ली है. इसके बाद कर्मी जुटे और उसे फंदे से उतारकर कारा के अस्पताल ले जाया गया. जहां से सदर अस्पताल रेफर किया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- हथियार जमा नहीं करने वालों पर पुलिस सख्त, 31 लोगों के लाइसेंस रद्द
इस मामले की जानकारी मिलने पर बगोदर के पूर्व विधायक सह माले नेता बिनोद सिंह मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. इस दौरान यह बताया गया कि गमछे से युवक ने फांसी लगायी है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद उस कैदी के घर में कोहराम मच गया. उसकी बहन ने इसके लिए जेल प्रशासन को जिम्मेदार बताया है.