गिरिडीहः जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद पर प्रकाश सहाय पुनः काबिज हो गए हैं. जबकि चुन्नूकांत चौथी बार सचिव चुने गए हैं. इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर अजय सिन्हा मंटू ने बाजी मारी है. शनिवार की शाम को रिजल्ट आ गया है. रिजल्ट आने के बाद खूब आतिशबाजी हुई तो ग़ुलाल भी उड़े. इस दौरान मिठाई भी बांटी गई.
इसे भी पढ़ें- जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव, 761 मतदाता करेंगे 48 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर खड़े प्रकाश सहाय को 438 मत तो उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुखदेव भास्कर को 236 मत मिला. इसी तरह महासचिव पद पर खड़े चुन्नूकांत ने पूरन महतो को हराया. चुन्नूकांत को 355 मत तो पूरन महतो को 270 मत मिला. इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर खड़े अजय सिन्हा ऊर्फ मंटू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बालगोविन्द साहू को पराजित किया. अजय सिन्हा को 323 मत तो बालगोविन्द साहू को 300 मत मिला. इसी तरह संयुक्त सचिव प्रशासन पर पर सुभोनिल सामंता ने जीत हासिल की.
इससे पहले जिला अधिवक्ता संघ 2023-25 के मतदान की प्रक्रिया दोपहर तीन बजे समाप्त हो गई. इसके बाद वोटों की गिनती कार्य शुरू हुआ. इस चुनाव में 675 मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
बार एसोसिएशन के चुनावी नतीजेः जिला अधिवक्ता संघ 2023-25 के चुनावी नतीजे इस प्रकार हैं. अध्यक्ष पद पर प्रकाश सहाय 438 वोट पाकर काबिज हुए. वहीं सुखदेव भास्कर को 236 मत ही प्राप्त हुए. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए अजय सिन्हा मंटू 323 मत पाकर विजयी रहे तो बालगोविन्द साहू को 300 वोट मिले. इसी प्रकार महासचिव पद पर 355 वोट लेकर चुन्नूकांत विजयी रहे तो पूरन महतो को 270 मतों से संतोष करना पड़ा. वहीं एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रशासन पद के लिए दशरथ प्रसाद को 299 वोट प्राप्त हुए तो शिवेंद्र कुमार सिन्हा को 242 वोट मिले. एसोसिएशन के संयुक्त सचिव लाइब्रेरी पद पर 292 वोट पाकर शुभोनिल सामांता काबिज हुईं तो सुनिता कुमारी को 247 मतों से संतोष करना पड़ा. कोषाध्यक्ष पद के लिए शिवकुमार गुप्ता ने 215 मत हासिल किये तो अमित कुमार सिन्हा मात्र एक वोट से पिछड़ गये. वहीं सहायक कोषाध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार राणा ने 323 वोट लेकर काबिज हुए तो ज्योतिष कुमार सिन्हा को मात्र 289 वोट हासिल हुए.