गांडेय, गिरिडीह: बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत झारखंड एवं बिहार की सीमा पर बसे गांव पहाड़पुर में पिछले चार महीने से बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीण भाकपा माले की अगुवाई में विभाग के खिलाफ आंदोलन का मन बना रहे हैं. रविवार को ग्रामीणों ने भाकपा माले नेता राजेश यादव के नेतृत्व में बैठक कर अपना आक्रोश जाहिर किया और बिजली विभाग से अविलंब बिजली बहाल करने की मांग की.
बिजली का ट्रांसफार्मर चार महीने से खराब
ग्रामीणों का कहना है कि गोलगो पंचायत स्थित पहाड़पुर गांव में लगा बिजली का ट्रांसफार्मर चार माह पूर्व खराब हो चुका है. तब से ग्रामीण अंधेरे में हैं. कई बार विभाग को इसकी सूचना दी गई. लिखित आवेदन देने के बाद भी बिजली विभाग का रवैया उदासीन ही है और अब तक जले हुए ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया है. वहीं, बिजली आपूर्ति ठप रहने के बाद भी ग्रामीणों को बिल का भुगतान करना पड़ रहा है, जिससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी और आक्रोश है.
ग्रामीणों ने लगाया आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित विभाग या किसी जन प्रतिनिधि ने भी इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई और ग्रामीणों को अंधेरे में रहने के बाद भी बिल का भुगतान करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की तरफ से जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा कर बिजली आपूर्ति बहाल नहीं किया गया तो विभाग के खिलाफ गोलबंद होकर आंदोलन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीहः नक्सली कांड का आरोपी धराया, पीरटांड़ थाना में निजी ड्राइवर पर था कार्यरत
ग्रामीणों से वसूसा जा रहा बिजली बिल
वहीं, इस मामले में माले नेता राजेश यादव ने कहा कि एक तो ग्रामीण सुविधा से वंचित हैं. सुदूरवर्ती इलाका होने के कारण ग्रामीण को अन्य सुविधाएं भी नहीं मिल रही है. चार महीने से गांव में बिजली नहीं होने के बाद भी ग्रामीणों से बिल वसूलना सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि अगर गांव में सुचारू रूप से बिजली बहाल नहीं किया गया तो विभाग के खिलाफ जन आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के चार महीने का बिजली बिल माफ करने की मांग भी विभागीय अधिकारियों से की है.
ये लोग रहे मौजूद
मौके पर महेंद्र दास, डीलो दास, राजेश कुमार दास, नारायण दास, कोदन दास, दिलचंद दास, पिंटू दास, सुनील दास, नरेश दास, मनोज दास, मोहन दास, मुन्ना दास, तुपलाल दास, प्रकाश कुमार, चंदन दास सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे.